खेल

IND vs AUS Playing xi 3rd t20i Barsapara cricket stadium guwahati SuryaKumar Yadav Matthew Wade | IND vs AUS T20I : तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, किसे मिलेगा मौका

SuryaKumar Yadav and Axar Patel - India TV Hindi

Image Source : PTI
सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल

IND vs AUS Playing XI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और अब तीसरे मैच की बारी है। भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना चुकी है। इस बीच जहां टीम इंडिया की कोशिश होगी कि आज का मैच जीतकर सीरीज को कब्जे में किया जाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी की जाए। हालांकि इस बीच ये करीब करीब पक्का है कि आज के मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। खास तौर पर उस वक्त जब ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी जो इस सीरीज के लिए चुने गए थे और मुकाबले भी खेल रहे थे, वे वापस अपने देश लौट गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने बीच सीरीज में बदल दिए अपने 6 खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही सीरीज के पहले दो मैच हार गई हो और उस पर सीरीज हारने का खतरा भी मंडरा रहा हो, लेकिन ऐसा लगता है कि उस पर सीरीज हार का कोई डर नहीं है। शायद यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने छह खिलाड़ी दो मैच पूरे होने के बाद बदल दिए हैं। हाल ही में खेले गए वनडे विश्व कप का चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ ही खिलाड़ी ऐसे थे, जो वर्ल्ड कप के बाद टी20 सीरीज भी खेल रहे थे, लेकिन अब उसमें भी बदलाव कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टीव स्मिथ और एडम जेम्पा तीसरे टी20 मैच से पहले ही अपने घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही अब ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। ऐसे में इन सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा, देखना ये दिलचस्प होगा कि अब कौन से खिलाड़ी उनकी जगह लेते हैं। 

टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में उतारी समान प्लेइंग इलेवन 

भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पहले और दूसरे मुकाबले में एक ही जैसी प्लेइंग इलेवन मैदान में उतरी, यानी कोई ​भी बदलाव नहीं किया है। लेकिन अब कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर उसी इलेवन के साथ मैदान में जाएंगे, या फिर उसमें कुछ बदलाव होगा, ये देखना होगा। अभी तक पहले दोनों मैच ईशान किशन ने खेले हैं, वे ओपनिंग तो नहीं कर रहे हैं, लेकिन तीसरे नंबर पर आकर अच्छे रन बना रहे हैं। यानी जीतेश शर्मा अभी तक बैठे रहे हैं, क्या आज के मैच में उन्हें मौका मिलेगा, ये देखना होगा। बाकी टीम में कोई भी बदलाव होते हुए फिलहाल तो नजर नहीं आता। लेकिन आखिरी फैसला उसी वक्त होगा, जब कप्तान सूर्या टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे। 

भारत के खिलाफ बदली हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम : मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन। 

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IND vs AUS के बीच सीरीज में हुआ बड़ा बदलाव, ये 6 खिलाड़ी हो गए बाहर

IND vs AUS: कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार, अगले तीन मैचों में बनाने होंगे इतने रन

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top