उद्योग/व्यापार

Ujjivan SFB के MD और CEO होंगे संजीव नौटियाल, RBI ने नियुक्ति को दी मंजूरी

Ujjivan SFB के MD और CEO होंगे संजीव नौटियाल, RBI ने नियुक्ति को दी मंजूरी

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में संजीव नौटियाल की नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है। इस नियुक्ति को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंजूरी दी है। कंपनी ने आज 4 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में बीते शुक्रवार को करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 54.57 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

नौटियाल के पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव

संजीव नौटियाल के पास तीन दशकों से अधिक का अच्छा-खासा बैंकिंग एक्सपीरियंस है। वे 1 जुलाई 2024 से तीन साल के कार्यकाल के लिए अपनी नई जिम्मेदारी की शुरुआत करेंगे। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपनी नियुक्ति से पहले नौटियाल ने बैंकिंग सेक्टर में बड़े पदों पर कार्य किया। नौटियाल ने एसबीआई में फाइनेंशियल इनक्लुजन और माइक्रो मार्केट्स के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ के रूप में कार्य किया है।

वर्तमान में नौटियाल जीवन बीमा निगम में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं और कई ऑर्गेनाइजेशन को एडवाइजरी सर्विसेज प्रदान करते हैं। नौटियाल के पास आर्ट्स में बैचलर डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है। इसके अलावा, वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं। उनकी नियुक्ति तब हुई है जब वर्तमान एमडी और सीईओ इत्तिरा डेविस पद छोड़ने वाले हैं।

कैसा रहा है Ujjivan SFB के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 6 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक ने 91 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले दो सालों में इसके निवेशकों को 219 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।

Source link

Most Popular

To Top