उद्योग/व्यापार

Uber Auto ने पकड़ा दिया 62 की जगह 7 करोड़ का बिल, ‘मंगल से आए हो क्या भैया!’

Uber के बिल से जुड़े फ्रॉड्स के तो आपने कम किस्से नहीं सुने होंगे। इसके साथ ही कम पैसों पर बुकिंग (Uber Booking) के बाद डेस्टिनेशन पर किराया बढ़ जाने की भी कहानियां कम नहीं हैं। ऐसे में एक उबर के कस्टमर के साथ तो करोड़ों का हेरफेर हो गया। बीते शुक्रवार को दीपक तेनगुरिया की हालत तब खराब हो गई जब उबर ने 62 रुपए की जगह 7 करोड़ रुपए का बिल (Uber Bill Scam) थमा दिया। दीपक जब अपनी लोकेशन पर पहुंचे तो इतनी छोटी सी राइड के लिए 7.66 करोड़ रुपए का बिल बना। ना राइड कैंसिल (Uber Ride Cancel) हुई ना कोई झोल फिर भी बिल देखकर कस्टमर के तो पसीने छूट गए।

दोस्तों ने उबर के बिल पर ले लिया मजा

बिल को लेकर शॉक में कस्टमर

आशीष दीपक से पूछ रहे हैं कि तुम्हारा बिल कितने का आया है, दिखाना जरा। दीपक कहते हैं कि सात करोड़ 66 लाख से कुछ अधिक है। इश बिल में ना GST है ना वेटिंग चार्ज लगा है। आशीष मजे में कहते हैं कहां से आ रहे हो भैया मंगल से। दीपक भी कह देते हैं कि इतने जीरो भी काउंट नहीं किए होंगे। मजेदार कमेंट्स का सिलसिला जारी रहा और यूजर ने लिखा कि आपके ऊपर तो ईडी की रेड पड़नी चाहिए।

Source link

Most Popular

To Top