बड़ी खबर

PSEB 12th Results 2024: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 93.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास; देखें टॉपर्स लिस्ट

जारी हुआ पंजाब बोर्ड 12वीं की रिजल्ट - India TV Hindi

Image Source : FILE
जारी हुआ पंजाब बोर्ड 12वीं की रिजल्ट

PSEB 12th Results 2024: जो कैंडिडेट्स पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे उनका इंतजार पंजाब बोर्ड द्वारा आज खत्म कर दिया गया। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से आज यानी 30 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। परिणाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया। जिन छात्र-छात्राओं पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी वे सभी आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने नतीजों को चेक कर सकते हैं। 

इस साल 12वीं के रिजल्ट में कुल 264662 स्टूडेंट्स ने सफलता पाई। अगर परसेंटेज की बात करें तो इस वर्ष 12वीं के परिणाम में कुल 93.04  प्रतिशत पास हुए हैं। इस वर्ष सरकारी स्कूल के 92.57 फीसदी छात्र-छात्रों ने सफलता हासिल की। वहीं, निजी स्कूल्स के 94.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए और Aided स्कू्ल्स के 91.86 परसेंट स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए। 

12वीं के टॉपर्स 

  • रैंक 1 – लुधियाना से एकमप्रीत सिंह (कॉमर्स स्ट्रीम)
  • रैंक 2- मुक्तसर साहिब से रवि उदय सिंह (नॉन-मेडिकल स्ट्रीम)
  • रैंक 3- बठिंडा से अश्विनी (मेडिकल स्ट्रीम)

कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं। 
  2. इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर 12वीं के लिए PSEB परिणाम 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  3. यह आपको लॉगिन विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा
  4. इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
  5. अब पीएसईबी 12वीं का परिणाम खुल जाएगा
  6. इसके बाद पीएसईबी परिणाम 2024 डाउनलोड करें। 
  7. आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की एक प्रिंट आउट ले लें। 

SMS से कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स  के जरिए अपने परिणाम को फोन पर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस पर जाएं
  • अब, एक नया संदेश लिखें
  • अपना रोल नंबर ‘PB12 (रोल नंबर)’ प्रारूप में दर्ज करें
  • इसे 5676750 पर भेजें
  • PSEB कक्षा 12 परिणाम की स्थिति उसी मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी

इस वर्ष,  पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। राज्य में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में आखिर कौन बनाता है EVM?


 

 

 

 

Latest Education News

Source link

Most Popular

To Top