जम्मू और कश्मीर बैंक ने अपना सालाना और चौथी तिमाही का परिणाम जारी कर दिया है। वहीं बैंक ने सालाना तौर पर शानदार प्रॉफिट दर्ज किया है। इसके साथ ही बैंक की ओर से डिविडेंड देने का ऐलान भी किया गया है। JK Bank ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसने 1,767 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सर्वाधिक वार्षिक मुनाफा दर्ज किया है।
नेट प्रॉफिट
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बलदेव प्रकाश ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में पिछले वित्तवर्ष की तुलना में उसका नेट प्रॉफिट 48 प्रतिशत बढ़ा है। प्रकाश ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए बैंक के वार्षिक नतीजों के जारी होने के बाद बताया, ‘‘पिछले साल हासिल किए गए मुनाफे के अपने उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, वित्तवर्ष 2023-24 में नेट प्रॉफिट 48 प्रतिशत बढ़कर 1,767 करोड़ रुपये रहा।’’
उन्होंने कहा कि बैंक इस साल लगभग 236.75 करोड़ रुपये का हाईएस्ट डिविडेंड भुगतान करके अपने शेयरधारकों के साथ ऐतिहासिक प्रॉफिट साझा करेगा। बैंक की कुल इनकम 5,502.09 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़कर 6,029.17 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्तवर्ष में इसने 1,197 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
व्यवसाय वृद्धि के बारे में, प्रकाश ने कहा कि बैंक की कुल जमा सालाना आधार पर 10.44 प्रतिशत बढ़कर 31 मार्च, 2024 तक 1,34,774.89 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1,22,037.74 करोड़ रुपये थी। वित्तवर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में इसका शुद्ध अग्रिम 14 प्रतिशत बढ़कर 93,762.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 82,285.45 करोड़ रुपये था।
एक साल में शेयर में तेजी
वहीं एक साल से जेके बैंक की ओर से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया गया है। 3 मई 2024 को शेयर 0.75 रुपये की तेजी (0.54%) के साथ 139.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 32% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही एक साल में स्टॉक की ओर से अपने निवेशकों को 143% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। इसका 52 वीक हाई 152.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 53.05 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।