उद्योग/व्यापार

Global market: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी 100 अंक ऊपर, कल सपाट बंद हुए थे अमेरिकी बाजार

Global market: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी 100 अंक ऊपर, कल सपाट बंद हुए थे अमेरिकी बाजार

Global market: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी अच्छी बढ़त दिखा रहा है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट कारोबार कर रह है। कल के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। डाओ जोन्स और S&P500 इंडेक्स कल गिरकर बंद हुए थे। 8 दिनों की तेजी के बाद कल डाओ दबाव में आया था। वहीं, नैस्डेक कल 47 अंक चढ़कर बंद हुआ था। अमेरिका के महंगाई के आंकड़े कल आएंगे। इन पर बाजार की नजरें लगी हुई हैं। गेमस्टॉप का शेयर कल 74 फीसदी चढ़ा था।

महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। क्योंकि ट्रेडर्स लॉन्ग-शॉर्ट हैं ऐसे में महंगाई अनुमान में किसी भी बदलाव से 1 फीसदी की गिरावट आ सकती है। डाओ जोंस कल 0.2 फीसदी गिरकर 39,431.5 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक 0.3 फीसदी बढ़कर 16,388 पर पहुंच गया था। S&P500 इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 5,221 के स्तर पर बंद हुआ था। उधर यूएस 10 ईयर बांड यील्ड 1.6 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.49 पर पहुंच गया। जबकि 2 ईयर बांड यील्ड 1 बेसिसि प्वाइंट गिरकर 4.86 पर आ गया है।

एशियाई बाजार मिलेजुले

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 101.50 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 22,260 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निक्केई 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कोस्पी में 0.04 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Source link

Most Popular

To Top