खेल

WPL 2024 first match MI vs DC 500 women will get free entry big decison by bcci | WPL 2024 के पहले मैच के लिए बड़ा ऐलान, फ्री में होगी एंट्री

WPL 2024 first match MI vs DC 500 women will get free entry big decison by bcci | WPL 2024 के पहले मैच के लिए बड़ा ऐलान, फ्री में होगी एंट्री

Women's Premier League- India TV Hindi

Image Source : PTI
महिला प्रीमियर लीग

WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत आज से हो रही है। फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बेंगलुरु में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाना है। जहां शुरुआती मैच हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। बेंगलुरु चरण के टिकट भी लगभग एक सप्ताह पहले खुले थे और इसकी मांग भी अच्छी थी।

BCCI ने किया बड़ा ऐलान

इस बीच, बीसीसीआई ने सीजन के पहले मैच से पहले एक अच्छा संकेत देते हुए पहली 500 महिलाओं के लिए मुफ्त एंट्री की घोषणा की है। डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मैच के दिन इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। पी3 एनेक्सी स्टैंड से नि:शुल्क प्रवेश की अनुमति होगी क्योंकि ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा और पहली गेंद शाम 7:30 बजे होगी। ओपनिंग सेरेमनी शाहरुख खान, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जैसे कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में काफी बड़ा होने वाला है। यहां तक ​​कि यह मैच भी स्टार खिलाड़ियों से भरा हुआ है क्योंकि पिछले सीजन के फाइनलिस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने हैं।

कौर और लैनिंग के अलावा, अमेलिया केर, मारिजैन कप्प, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स नट साइवर ब्रंट जैसे कई अन्य खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। फैंस इन खिलाड़ियों को एक साथ खेलते देखना चाह रहे होंगे। दोनों टीमों की नजरें टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करने पर होंगी। आमने-सामने के रिकॉर्ड के मामले में, एमआई ने पिछले साल फाइनल सहित तीन में से दो मैच जीते हैं, लेकिन डीसी भी एक मजबूत यूनिट है और एमआई को कड़ी टक्कर दे सकती है।

दोनों टीमों का स्क्वाड

मुंबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर , शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, फातिमा जाफर

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव , टिटास साधु, मिन्नू मणि, जेस जोनासेन। लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी , अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में जड़ दिया खास शतक

IND vs ENG: आकाशदीप सिंह के लिए ड्रीम डेब्यू साबित हुआ रांची टेस्ट, पहले स्पेल में ही ले डाला तीन विकेट

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top