उद्योग/व्यापार

WPL 2024 में जमाएंगे किंग खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक रंग, ये बॉलीवुड हस्तियां करेंगी परफॉर्म

WPL 2024 में जमाएंगे किंग खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक रंग, ये बॉलीवुड हस्तियां करेंगी परफॉर्म

WPL के दूसरे एडिशन की शुरुआत हो चुकी है। फिर एक बार महिला क्रिकेटर्स (Women Cricketers) मैदान में एकदूसरे से भिड़ती हुई दिखाई देंगी। 23 फरवरी को WPL को आयोजित किया जाएगा। महिला प्रीमियर लीग (Women Premiere League) 2024 में कुल 5 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। वहीं लीग की शुरुआत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) से होगी। पहला मुकाबला बीते साल की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच होगा। ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड हस्तियों (Bollywood Performances) की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है।

SRK WPL में परफॉर्म करते आएंगे नजर

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार किंग खान टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की घोषणा की गई। फिर सामने आया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस खास अवसर पर दिखाई देंगे। टाइगर श्रॉफ से लेकर वरुण धवन के भी इस टूर्नामेंट से पहले ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा होने की अपडेट सामने आई है। शाहिद कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

WPL 2024 कहां देख सकते हैं लाइव

WPL की ओपनिंग सेरेमनी से लेकर सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट का जिम्मा स्पोर्ट्स 18 पर है। वहीं ओपनिंग सेरेमनी आप जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। दर्शक बिलकुल मुफ्त में ओपनिंग सेरेमनी सहित लाइव मैचों का मजा उठा सकते हैं। WPL 2024 के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में और  बाकी 9 मैच और दो प्लेऑफ मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होंगे।

IPL 2024: आईपीएल 2024 इस तारीख से होगा शुरू! जारी हुआ शेड्यूल, इन दिन होगा फाइनल

WPL 2024 में ये टीमें लेने जा रही हैं हिस्सा

मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जॉयंट्स टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। WPL के बाद फिर IPL 2024 की भी शुरुआत हो जाएगी।

Source link

Most Popular

To Top