उद्योग/व्यापार

Wipro Q3 results: विप्रो के मुनाफे में लगातार चौथी तिमाही आई गिरावट, 12% घटकर 2,694 करोड़ रहा आंकड़ा

Wipro Q3 results: विप्रो के मुनाफे में लगातार चौथी तिमाही आई गिरावट, 12% घटकर 2,694 करोड़ रहा आंकड़ा

Wipro Q3 results: देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने शुक्रवार 12 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी घटकर 2,694 करोड़ रुपये रहा। यह मुनाफा लगभग एनालिस्ट्स की ओर से जताए गए अनुमान के बराबर है। मनीकंट्रोल के पोल में एनालिस्ट्स ने दिसंबर तिमाही में विप्रो का मुनाफा 2,706 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। यह लगातार चौथी तिमाही है, जब विप्रो के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है।

विप्रो का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4.4 फीसदी घटकर 22,205 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स की ओर से जताए गए अनुमान 22,343 करोड़ रुपये कम है।

आईटी कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान में भी बदलाव किया है। कंपनी ने अब कहा कि उसका रेवेन्यू ग्रोथ -1.5  से 0.5 फीसदी के दायरे में रह सकता है। इससे पहले कंपनी ने अपना रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान घटाकर -3.5 फीसदी से -1.5 फीसदी के दायरे में कर दिया था।

Source link

Most Popular

To Top