उद्योग/व्यापार

Wipro ने मलय जोशी को बनाया ‘Americas 1’ स्ट्रेटेजिक मार्केट यूनिट का CEO, जानिए डिटेल

Wipro ने मलय जोशी को बनाया ‘Americas 1’ स्ट्रेटेजिक मार्केट यूनिट का CEO, जानिए डिटेल

आईटी सेक्टर की कंपनी विप्रो (Wipro) ने मलय जोशी को अमेरिका की 1 स्ट्रेटेजिक मार्केट यूनिट का CEO नियुक्त किया है। जोशी श्रीनी पल्लिया की जगह लेंगे, जिन्हें 6 अप्रैल को विप्रो के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। वह विप्रो के कार्यकारी बोर्ड में भी शामिल होंगे। जोशी पहले सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस यूनिट हेड थे, जो कम्युनिकेशन, मीडिया, टेक्नोलॉजी, रिटेल, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और पब्लिक सेक्टर के इंडस्ट्रीज को लीड करते थे, जो कि विश्व स्तर पर विप्रो की सबसे बड़ी बिजनेस यूनटि्स में से एक है।

इस रोल में वे कस्टमर्स को सफल एंटरप्राइज चलाने में मदद करने, क्लाइंट एक्सपीरियंस बढ़ाने, डिलीवरी को मजबूत करने और जिन सेक्टर्स का वह नेतृत्व करते हैं उनमें लगातार रेवेन्यू ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार थे। सीईओ पल्लिया ने कहा, “मलय विप्रो में सबसे बड़ी बिजनेस यूनिट्स में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने कई ग्लोबल बिजनेस में एक दशक में सबसे अधिक सीएजीआर प्रदान किया है।”

जोशी 1996 में विप्रो में शामिल हुए और कई कार्यों, इंडस्ट्री और भौगोलिक क्षेत्रों में उनका 28 सालों से अधिक का करियर रहा है। डिलीवरी, कंसल्टेटिव बिक्री और क्लाइंट इंगेजमेंट में उनका मजबूत बैकग्राउंड रहा है।

उनके पास आईटी इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री है और उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लीडिंग ग्लोबल बिजनेस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एडवांस प्रोग्राम मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की है। आज 10 अप्रैल को विप्रो के शेयर 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 477.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top