Maldives parliament Fight Video: मालदीव का संसद रविवार को जंग के मैदान में तब्दील हो गया। संसद में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी सांसदों के बीच जबरदस्त मारपीट हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति मुइज्जू की कैबिनेट पर संसद की मुहर लगनी थी। इस दौरान जब विपक्षी सांसद संसद के अंदर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। संसद के एंट्री गेट से विपक्षी सांसदों के साथ धक्कामुक्की और खींचतान शुरू हुई, जो स्पीकर के चेयर तक पहुंच गई। स्पीकर के चेयर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे सांसदों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया।
सदन की कार्यवाही उस समय कई बार बाधित हुई जब सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसद विपक्षी सांसदों से भिड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद एक-दूसरे को लात धूंसे मारते नजर आ रहे हैं। एक सांसद ने दूसरे सांसद को संसद में ही मारकर जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद उनके बाल खींचते और मारपीट भी नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल में मंत्रियों के लिए संसदीय मंजूरी लेने के लिए बुलाए गए एक विशेष सत्र के दौरान शुरू हुआ।
संसद का ये विशेष सत्र राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के चार मंत्रियों को संसदीय मंजूरी देने के लिए बुलाया गया था। इस घमासान की वजह से विशेष सत्र में कई बार रुकावटें आई। ये झड़पें मालदीव में सत्तारूढ़ गठबंधन पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) के सांसद और पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के सांसदों के बीच हुईं।
Clash erupted in the parliament of #Maldives. The opposition MPs are protesting against the Chinese puppet @MMuizzu gvt for his anti India policies.
Muizzu is trying to silence the opposition by force. Hope @UN is watching!! pic.twitter.com/B1HDEsfSzM — Mr Sinha (@MrSinha_) January 28, 2024
संसद में बहुमत रखने वाली सोलिह के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने भारत विरोधी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की संसदीय मंजूरी को रोकने का फैसला किया है। मालदीव की प्रोग्रेसिव पार्टी भी इसके विरोध में उतर आई। संसद में बहुमत रखने वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की मंजूरी को रोकने का फैसला किया है।
विपक्ष का आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी उन्हें वोटिंग में भाग लेने से रोक रहा है। वायरल वीडियो में MDP सांसद ईसा और PNC सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम लड़ाई करते दिख रहे हैं। जहां शहीम को ईसा का पैर पकड़ते हुए देखा गया, जिससे वह गिर गए। जवाब में ईसा ने शहीम की गर्दन पर लात मारी और उनके बाल खींचे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि झगड़े में शहीम को चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।