बड़ी खबर

VIDEO: छत्तीसगढ़ का CM बनने के बाद विष्णु देव साय का पहला बयान सामने आया, ये काम करेंगे सबसे पहले। VIDEO Vishnu Deo Sai first statement after becoming the CM of Chhattisgarh came out said Will do this

VIDEO: छत्तीसगढ़ का CM बनने के बाद विष्णु देव साय का पहला बयान सामने आया, ये काम करेंगे सबसे पहले। VIDEO Vishnu Deo Sai first statement after becoming the CM of Chhattisgarh came out said Will do this

Vishnu Deo Sai- India TV Hindi

Image Source : VISHNU DEO SAI/FACEBOOK
विष्णु देव साय का पहला बयान सामने आया

रायपुर: छत्तीसगढ़ का सीएम बनने के बाद विष्णु देव साय का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वह पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे और घोषणापत्र में किए सारे वादे पूरे करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से सबके विश्वास के लिए काम करूंगा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे करूंगा। उन्होंने कहा कि हमारा पहला काम लोगों को 18 लाख आवास देना होगा।

साय ने ये भी कहा कि 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिवस है, उस दिन राज्य के सभी कृषकों के खाते में 2 साल का बोनस दिया जाएगा।

कौन हैं विष्णु देव साय?

विष्णु देव साय साहू (तेली) समुदाय से हैं। उनका जन्म जशपुर में हुआ। राजनीति में आने से पहले वह किसान थे। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर छत्तीसगढ़ के मध्य प्रदेश से अलग होने से पहले 1990-98 के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शुरू किया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में, विष्णु देव साय ने कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक यूडी मिंज को हराकर जीत हासिल की।

छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री बने

अजीत जोगी के बाद विष्णु देव छत्तीसगढ़ के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं। वह पीएम मोदी की पहली कैबिनेट में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री थे। विष्णु देव साय साल 2020 से 2022 तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा वह रायगढ़ से लोकसभा सदस्य भी रहे हैं। विष्णु देव ने 1999 से 2014 तक रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार लोकसभा चुनाव जीते। विष्णु देव को 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का हुआ ऐलान, विष्णु देव साय को मिली राज्य की कमान, 2 डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे

कौन हैं आकाश आनंद? जिन्हें मायावती ने बनाया अपना उत्तराधिकारी; कब पॉलिटिक्स में आए

Source link

Most Popular

To Top