उद्योग/व्यापार

Varyaa Creations IPO : 22 अप्रैल को खुलेगा ज्वेलरी कंपनी का आईपीओ, निवेश से पहले जान लें पूरी डिटेल

Varyaa Creations IPO : ज्वेलरी कंपनी वार्या क्रिएशन्स लिमिटेड का आईपीओ 22 अप्रैल को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 20.10 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 25 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का ऑफर प्राइस तय किया है। इस आईपीओ के तहत 20.10 करोड़ रुपये के 13.40 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ का पूरा फंड कंपनी को मिलेगा।

Varyaa Creations IPO से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के लिए 1000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। निवेशक कम से कम 1000 शेयरों के लिए और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इश्यू प्राइस के आधार पर रिटेल निवेशकों को कम से कम 150000 रुपये का निवेश करना होगा। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को वार्या क्रिएशन्स आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। कंपनी के प्रमोटर श्रीमती पूजा विनीत नाहेटा और श्रीमती सारिका अमित नाहेटा हैं।

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को 26 अप्रैल को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी। 29 अप्रैल को ही सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, BSE SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 30 अप्रैल तय की गई है।

कैसा है Varyaa Creations का फाइनेंशियल

वार्या क्रिएशन्स का रेवेन्यू FY21 में 12.05 करोड़ रुपये से बढ़कर FY22 में 253.13 करोड़ रुपये और FY23 में 538.03 करोड रुपये हो गया। FY24 के पहले 6 महीनों में ही कंपनी का रेवेन्यू 1,762.49 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) की बात करें तो कंपनी को FY21 में 13 करोड़ का नुकसान हुआ था। हालांकि, FY22 में इसे 57.98 करोड़ रुपये और FY23 में इसे 78.93 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। FY24 के पहले 6 महीनों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 351.11 करोड़ रुपये हो गया है।

Varyaa Creations IPO के बारे में

वार्या क्रिएशन्स लिमिटेड साल 2005 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह कंपनी सोने, चांदी, प्रेशियस स्टोन्स और सेमी-प्रेशियस स्टोन्स के होलसेल ट्रेडिंग का काम करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हार, झुमके, टॉप, अंगूठियां, कंगन, चूड़ियां, रत्न, हीरे, लैब-ग्रोन डायमंड और मोती शामिल हैं। कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर कस्टम-मेड ज्वेलरी भी बनाती है। पोर्टफोलियो ग्राहकों को सभी अवसरों और प्राइस प्वाइंट के लिए कई ज्वेलरी डिजाइन ऑफर करती है।

Source link

Most Popular

To Top