राजनीति

Uttar Pradesh : सहारनपुर में कार के पेड़ से टकराने से एक बच्चे सहित चार की मौत

Uttar Pradesh : सहारनपुर में कार के पेड़ से टकराने से एक बच्चे सहित चार की मौत

Uttar Pradesh

प्रतिरूप फोटो

ANI

प्रदेश के सहारनपुर जिले में पेड़ से एक कार के टकराने से एक बच्चे समेत चार यात्रियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने जानकरी दी कि देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के माहेश्वरी से वापस हरिद्वार लौटते समय यह घटना हुई है।

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) । सहारनपुर जिले में पेड़ से एक कार के टकरा जाने से एक बच्चे समेत चार यात्रियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाने के अमानतगढ गांव का बिलाल अपनी बहन के घर की दावत में शामिल होने के लिए देहात कोतवाली थानाक्षेत्र के माहेश्वरी आया था। बिलाल की बहन की रविवार को शादी हुई थी और आज सोमवार को वलीमा की दावत थी। 

जैन ने बताया कि दावत में शामिल होने के बाद बिलाल परिजनों के साथ वापस लौट रहा था तभी फतेहपुर कलसिया मार्ग पर माण्डुवाला गांव के पास उसकी कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे में नईम (25 वर्ष), उसका पुत्र आशु (8), अरहान (18) तथा आरिफ (35) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बिलाल और आलिया (12) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को फतेहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। जैन ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top