UP School Holiday: यूपी के कई शहरों में कल मंगलवार 7 मई 2024 को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। मंगलवार को देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत वोटिंग होनी है। इसके कारण उन राज्यों और शहरों में स्कूल बंद रहेंगे जहां आज मतदान हो रहे हैं। इस दौरान 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 95 लोकसभा सीट्स पर मतदान होना है। देश में 7 चरणों में आम चुनाव हो रहे हैं। जिन राज्यों और शहरों में मतदान होंगे, वहां स्कूलों, सरकारी दफ्तर और बैंकों में छुट्टी रहेगी।
यूपी के इन शहरों में मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल
यूपी के हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला, बरेली, संभल में स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में इलेक्शन का तीसरा चरण 7 मई 2024 को है। लोकसभा चुनावों के कारण यूपी के इन शहरों में स्कूल बंद रहेंगे।
इन राज्यों में होने वाले हैं चुनाव
तीसरे चरण के तहत असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव की 2, गोवा की 2, गुजरात की 26, जम्मू और कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
यूपी में इस तारीख से शुरू होंगी स्कूलों में समर वेकेशन (Summer Vacation in UP School)
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं। लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी गर्मी से परेशान हैं। बच्चों की परेशानी को देखते हुए यूपी के स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को 40 से दिनों से ज्यादा की छुट्टी मिलेगी। ज्यादातर स्कूलों मे 11 मई या 13 मई से समर वेकेशन शुरू होने वाला है। स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। यूपी में 1 जुलाई को फिर से स्कूल खुलेंगे। यूपी के कई इलाकों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। यही कारण है कि यूपी के ज्यादातर स्कूलों ने छुट्टी की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है।