उद्योग/व्यापार

UP MLC By-Election: बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को MLC उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार, घोसी में हार के बावजूद मिला तोहफा

UP MLC By-Election: बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को MLC उपचुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार, घोसी में हार के बावजूद मिला तोहफा

UP MLC By-Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को राज्य विधान परिषद (MLC) के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। चौहान हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में हार गए थे। मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में करारी हार के बावजूद दारा सिंह चौहान का बीजेपी से फिर टिकट कंफर्म हो गया है। BJP ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव समिति ने दारा सिंह चौहान के नाम को स्वीकृति दी है।

चौहान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार के रूप में घोसी से विधायक चुने गए थे। लेकिन पिछले साल BJP में शामिल होने के लिए उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वहां हुए उपचुनाव में वह BJP उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे। लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

सपा में शामिल होने से पहले चौहान भगवा पार्टी में ही थे। चौहान अत्यंत पिछड़ी जाति से आते हैं। विधान परिषद उपचुनाव में उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें उम्मीदवार बनाने का BJP का फैसला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है। सदन में बीजेपी की स्थिति को देखते हुए उनका MLC बनना तय माना जा रहा है। दारा की उम्मीदवारी के ऐलान के साथ ही अब यह कयास भी लगाए जाने लगे हैं कि यूपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्द हो सकता है।

Source link

Most Popular

To Top