दक्षिण सूडान में यूएन शान्ति मिशन – UNMISS, देश में सिविल व राजनैतिक स्थिरता में मदद के लिए अपनी सेवाएँ दे रहा है, जिसमें वहाँ तैनात यूएन शान्तिरक्षकों का भी अहम योगदान है. वहाँ, 70 देशों से आए शान्तिरक्षकों के फ़ोर्स कमांडर हैं – लैफ़्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यन, जो लगभग 15 हज़ार शान्ति रक्षकों का नेतृत्व कर रहे हैं. हमने लैफ़्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यन के साथ हाल ही में, उनके मिशन के बारे में विस्तार से बातचीत की और पहला सवाल यही पूछा कि उन्हें फ़ोर्स कमांडर की यह ज़िम्मेदारी निभाते हुए, किस तरह की चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है…(वीडियो)
UNMISS साबित होगा, यूएन शान्तिरक्षा के लिए एक सफल मिशन, फ़ोर्स कमांडर मोहन सुब्रमण्यन | UNMISS Force Commander
By
Posted on