राजनीति

University of Qatar में नौकरी का झांसा देकर व्यक्ति से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी

University of Qatar में नौकरी का झांसा देकर व्यक्ति से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति को कतर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह मामला शुक्रवार को अंबरनाथ पुलिस थाने में दर्ज किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पीड़ित (32) अंबरनाथ के गौतम नगर इलाके का रहने वाला है।

उसने अपनी शिकायत में कहा कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को भर्तीकर्ता बताकर उससे फोन और ईमेल के जरिए संपर्क किया और उसे कतर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर की नौकरी दिलाने की पेशकश की। ’’

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने उससे पंजीकरण, दस्तावेज सत्यापन, वीजा संबंधी प्रक्रिया और चिकित्सा जांच के लिए पैसे देने को कहा। पीड़ित ने विश्वास कर अगस्त और अक्टूबर 2023 के बीच जालसाजों को 2,28,600 रुपये हस्तांतरित कर दिए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लेकिन, जब पीड़ित ने जानना चाहा कि उसकी नियुक्ति कब होगी तो जालसाजों ने उसे गोलमोल जवाब दिया। आखिरकार, उसने पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top