Uncategorized

UNIFIL: इसराइली बलों ने, यूएन निगरानी टॉवर को, जानबूझकर किया ध्वस्त

UNIFIL: इसराइली बलों ने, यूएन निगरानी टॉवर को, जानबूझकर किया ध्वस्त

UNIFIL ने रविवार को जारी एक प्रैस वक्तव्य में, इस सन्दर्भ में इसराइली बलों और तमाम अन्य पक्षों को, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और सम्पत्ति की रक्षा सुनिश्चित करने की उनकी ज़िम्मेदारियों की याद दिलाई है.

वक्तव्य में कहा गया है कि सभी पक्षों को यह याद रखना होगा कि संयुक्त राष्ट्र के परिसरों का किसी भी समय उल्लंघन या असम्मान नहीं किए जाने के सिद्धान्त का सम्मान किया जाना होगा.

“इसके बावजूद, हमने देखा है कि संयुक्त राष्ट्र की चौकी की गरिमा का हनन करना और यूएन सम्पत्तियों को हानि पहुँचाना, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का खुला उल्लंघन है.”

UNIFIL ने कहा  कि इस तरह की गतिविधियों से अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून का उल्लंघन करते हुए, यूएन शान्तिरक्षकों को सुरक्षा ख़तरे में पड़ती है.

यूएन मिशन ने कहा है कि इसराइली बलों ने बार-बार मांग की है कि यूनीफ़िल, ब्लू लाइन के पास अपनी तमाम निगरानी चौकियों और टॉवरों को ख़ाली कर दे, और इसराइली बलों ने जानबूझकर यूएन चौकियों को हानि पहुँचाई है.

यूनीफ़िल ने कहा है कि इस मिशन पर और इसके लिए शान्तिरक्षकों का योगदान करने वाले देशों पर बढ़ते दबाव के बावजूद, यूएन शान्तिरक्षक अपनी तमाम चौकियों और टॉवरों पर मुस्तैद हैं.

“हमें जो शासनादेश व ज़िम्मेदारी सौंपी गई है हम उसके लिए निगरानी करना और रिपोर्ट सोंपने का अपना काम जारी रखेंगे.”

सुरक्षा के लिए ख़तरे वाली अन्य घटनाएँ

रविवार के इस घटनाक्रम से पहले के कुछ दिनों के दौरान भी चिन्ताजनक घटनाएँ होती रही हैं जिनमें कम से कम पाँच यूएन शान्तिरक्षक घायल हुए हैं.

चार दिन पहले, UNIFIL ने एक वक्तव्य में बताया था कि काफ़ेर केला के निकट एक चौकी पर तैनात यूएन शान्तिरक्षकों ने देखा था कि इसराइली बलों का एक टैंक, उनके निगरानी टॉवर की तरफ़ गोलीबारी कर रहा था. इस गोलीबारी में दो कैमरा नष्ट हो गए थे और निगरानी टॉवर को भी नुक़सान पहुँचा था.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश सहित, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी इस स्थिति पर गम्भीर चिन्ताएँ व्यक्त कर चुके हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और सम्पत्तियों की सुरक्षा की गारंटी दी जानी होगी और संयुक्त राष्ट्र के परिसारों को हर समय सम्मान किया जाना होगा.

यूएन प्रमुख ने चेतावनी भरे शब्दों  कहा कि यूएन शान्तिरक्षकों के विरुद्ध हमले, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन करते हैं और उन्हें युद्ध अपराध भी माना जा सकता है.

Source link

Most Popular

To Top