विश्व

UNGA9: ‘यह लम्हा शान्ति, प्रगति और समानता के लिए है’: ब्रितानी प्रधानमंत्री

UNGA9: ‘यह लम्हा शान्ति, प्रगति और समानता के लिए है’: ब्रितानी प्रधानमंत्री


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कियर स्टार्मर ने यूएन महासभा की जनरल डिबेट को सम्बोधित करते हुए कहा है कि ग़ाज़ा से लेकर यूक्रेन और उससे भी परे, टकरावों और युद्धों ने मानवीय ज़रूरतों में बेतहाशा उछाल ला दिया है, ये एक ऐसी त्रासदी है जो इनसानी हाथों से ही उत्पन्न हुई है – और ये स्थिति भूराजनैतिक सुई को, क़ानून के शासन से दूर कर रही है और अत्यधिक बल प्रयोग व दमन की तरफ़ ले जा रही है.

Source link

Most Popular

To Top