UNGA79 में दुनियाभर के विश्व नेता ‘किसी को भी पीछे न छोड़ देने’ के वादे के साथ, शान्ति, सतत विकास और वर्तमान व भावी पीढ़ियों के लिए मानव गरिमा सुनिश्चित करने की कार्रवाई पर मंथन में लगे हैं.
इसमें एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा, भविष्य के लिए शिखर सम्मेलन, जिससे ठीक पहले आयोजित कार्रवाई दिवस में भारत में यूएनडीपी की युवा पैरोकार संजना सांघी ने, मज़बूत कार्रवाई की दरकार के साथ सम्मेलन को सम्बोधित किया.
संजना सांघी ने युवजन को विकास वार्ताओं में शामिल करने की अहमियत पर बल देते हुए कहा, “हम परिवर्तन के लिए होने वाली वार्ताओं में आपसे केवल हमारे लिए भी एक जगह सुनिश्चित करने की माँग करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “हम आपसे केवल इतना चाहते हैं कि हमें संवाद के लिए वास्तविक अवसर दिए जाएँ. फिर चाहे वो निजी सैक्टर में हों, सरकार में, संयुक्त राष्ट्र या फिर शिक्षाविदों के बीच. हम केवल यह चाहते हैं कि हमारी आवाज़ सुनी जाए, क्योंकि हम मायने रखते हैं और हमारी आवाज़ अहम है. हम केवल वो बदलाव बनने का अवसर चाहते हैं, जो हम इस विश्व में देखना चाहते हैं.
यूएनडीपी की युवा पैरोकार और बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी ने कार्रवाई दिवस के दूसरे दिन, डिजिटल समावेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिरकत की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “इस मंच पर उपस्थित होना एक सम्मान की बात थी, ख़ासतौर पर जब बात महिलाओं के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों तक पहुँच सुनिश्चित करने पर हो रही हो.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि डिजिटल भविष्य तभी मूल्यवान एवं प्रासंगिक होगा, जब वह न्यायसंगत हो, और इसके लिए, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी लिंगों और आयवर्गों के बीच समान रूप से इसकी पहुँच सुनिश्चित हो.”
संजना सांघी ने UNGA के आरम्भ से ठीक पहले हुई – ‘युवा से नेता तक: जलवायु सहनसक्षमता और वैश्विक शान्ति को आगे बढ़ाने’ के विषय पर एक चर्चा में भी भाग लिया.
इस चर्चा में युवा परिवर्तनकर्ताओं और विशेषज्ञों ने जलवायु संकट पर बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर विचार किया कि जलवायु संकट युवजन के लिए क्यों अहम है.
कार्यक्रम के बाद संजना सांघी ने बताया, “मैं इन युवा परिवर्तनकारियों से गहराई से प्रेरित हूँ, जो जलवायु मुद्दों पर ध्यान देने और सर्वजन के लिए एक स्थाई भविष्य सुरक्षित करने के लिए उत्साहपूर्वक काम कर रहे हैं. उनका समर्पण और नवोन्वेषी समाधान, हमें एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद देते हैं.”
बदलाव के पैरोकार
उधर, यूएनडीपी की युवा जलवायु चैम्पियन, प्राजक्ता कोली ने भी UNGA79 के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और जलवायु संकट के मुद्दे पर वैश्विक बातचीत में युवजन को शामिल करने की वकालत की.
प्राजक्ता ने 24 सितम्बर को, “एसडीजी, एक महत्वपूर्ण मोड़ पर” शीर्षक वाली चर्चा में भाग लिया. यह चर्चा, मीडिया के प्रभाव और सतत विकास के अन्तरसम्बन्ध पर केन्द्रित थी.
प्रजक्ता कोली ने जलवायु कार्रवाई और लैंगिक समानता जैसे सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और सार्थक बदलाव लाने में युवा पीढ़ी द्वारा सकारात्मक भूमिका निभाए जाने की उम्मीद जताई.
उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में जो सबसे अच्छी बात मैंने सीखी वो है कि फ़िलहाल इंटरनैट पर सबसे अधिक जागरूक युवा पीढ़ी है, क्योंकि उनके पास पिछली पीढ़ियों की तुलना में जानकारी तक अधिक पहुँच है और वे इसका उपयोग करते हैं.”
“यह समझना महत्वपूर्ण था क्योंकि तब मैं इस उम्मीद और सकारात्मकता का दोहन कर सकती थी. एक निर्माता के रूप में मुझे अपना काम जारी रखने का एकमात्र तरीक़ा यह है कि मेरी यह उम्मीद बनी रहे कि हालात बेहतर होंगे.”
संजना सांघी के बारे में
यूएनडीपी इंडिया ने 2023 में Youth Co:Lab के ज़रिए, युवजन के नेतृत्व वाले सामाजिक नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए, अभिनेत्री संजना सांघी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी. यह एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ा युवा आन्दोलन है, जिसमें 28 से अधिक देश शामिल हैं.
भारत में, इसे अटल नवाचार मिशन के सहयोग से आरम्भ किया गया था और यह युवजन के विचारों और आरम्भिक व लघु उद्योगों को बढ़ावा देने वाली अपनी तरह की एक अनूठी सामाजिक उद्यमिता पहल है.
संजना सांघी, Youth Co:Lab के प्रयासों में सांघी, युवजन को प्रोत्साहन देने के लिए, बढ़चढ़ कर काम करती रही हैं.
प्राजक्ता कोली के बारे में
यूएनडीपी इंडिया ने 2022 में अपने पहले यूएनडीपी इंडिया यूथ क्लाइमेट चैम्पियन के रूप में, प्राजक्ता कोली को जलवायु परिवर्तन, वैश्विक तापमान वृद्धि तथा जैव विविधता संरक्षण के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने की ज़िम्मेदारी सौंपी.
प्राजक्ता को, युवजन के साथ संवाद करने और सरकारों, समुदायों द्वारा बदलाव की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा करने का काम भी सौंपा गया था.
प्राजक्ता कोली ने तब से ही, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को उजागर करने और लोगों, विशेषकर युवजन को कार्रवाई में शामिल करने के अनेक महत्वपूर्ण अभियानों में यूएनडीपी इंडिया के प्रयासों में सहयोग किया है.
उन्होंने YouTube vlog – “जलवायु परिवर्तन वास्तविक है” के ज़रिए जलवायु कार्रवाई के बारे में जागरूकता बढ़ाई.
प्राजक्ता, लाइव चैट के ज़रिए संयुक्त राष्ट्र के अन्य पैरोकारों के साथ भी जुड़ी हैं. जलवायु कार्रवाई और महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के बारे में सार्थक बातचीत शुरू करने के लिए, उन्होंने 16 दिनों के सक्रियता अभियान में भी हिस्सा लिया.
प्राजक्ता ने, साल 2023 में मिस्र में आयोजित जलवायु सम्मेलन – COP27 में प्रसारित एक शक्तिशाली वीडियो सन्देश के ज़रिए, यूएनडीपी के वैश्विक अभियान, Dear World Leaders का समर्थन किया.