उद्योग/व्यापार

Unacademy के पूर्व सीओओ ने शुरू किया अपना स्टार्टअप, निवेशकों से जुटा लिए ₹1 करोड़

Unacademy के पूर्व सीओओ ने शुरू किया अपना स्टार्टअप, निवेशकों से जुटा लिए ₹1 करोड़

एडुटेक कंपनी अनएकेडमी (Unacademy) के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) विवेक सिन्हा ने अपना नया वेंचर Beyond Odds Technologies लॉन्च किया है। इसे 1.1 करोड़ डॉलर के सीड इनवेस्टमेंट से शुरू किया गया है। मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और लाइटस्पीड ने इसमें पैसे डाले हैं। इससे पहले दिसंबर में ही मनीकंट्रोल ने इस डील को लेकर खुलासा किया था कि ओयो ग्रुप (Oyo Group) के सीईओ और फाउंडर रितेश अग्रवाल और अनएकेडमी के सीईओ और को-फाउंडर गौरव मुंजाल ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया है। अब कंपनी ने इससे जुड़ा खुलासा किया है। इसमें अपग्रेड (upGrad) के मयंक कुमार, लाइवस्पेस (Livspace) के रमाकांत शर्मा, ट्रैक्सन (Tracxn) के अभिषेक गोयल, क्लाउडनाइन हॉस्पिटल्स (CloudNine Hospitals), सॉफ्टबैंक (Softbank) के सुमेर जुनेजा (Sumer Juneja) और स्टेडव्यू कैपिटल (Steadview Capital) के पुनीत कुमार ने भी इसमें निवेश किया है।

कैसी कंपनी है Beyond Odds Technologies?

‘बियॉन्ड ऑड्स टेक्नोलॉजीज’ रोजगार से जुड़ा टेक प्लेटफॉर्म है। यह हेल्थकेयर, एडुकेशन, कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर्स में ब्लू कॉलर जॉब के लिए भर्ती, प्रशिक्षण, प्रमाणित और काम सौंपने का काम करेगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ विवेक सिन्हा ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए देश-विदेश में स्किल्ड वर्कफोर्स की शॉर्टेज की दिक्कत को दूर किया जाएगा। इसका पहला कार्यक्रम ‘Emversity’ एक हायर एडुकेशन ब्रांड है जिसके जरिए यूनिवर्सिटी अपनी डिग्री को इंडस्ट्री के लिए जरूरी स्किल से मिला सकेंगे। इसके अलावा इसमें ‘बिल्ट-इन-इनकम’ का एक फीचर है जिसके जरिए कैंडिडेट्स को अपनी कमाई शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा पूरा करने का इंतजार नहीं करना होगा। इसमें ‘वर्क अब्रॉड इंटीग्रेटेड’ मॉड्यूल्स भी है और प्लेसमेंट से जुड़ा सपोर्ट भी मिलेगा।

Beyond Odds की हायर एडुकेशन ब्रांड Emversity अपना पहला सेंटर 20 अप्रैल को बंगलुरु में लॉन्च कर रही है और फिर इसी तिमाही में हैदराबाद, दिल्ली, नागपुर, कोच्चि और रांची जैसे शहरों में छह और सेंटर खोले जाएंगे। इसने फोर्टिस हॉस्पिटल्स, कोर डाइग्नॉस्टिक्स जैसे दिग्गज हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट्स के साथ साझेदारी कर ली है और इसके तहत इन संस्थानों की स्किल जरूरतों के हिसाब से प्रोग्राम ऑफर किए जा सकें। इसके बाद ये संस्थान Emversity के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप और फुल टाइम जॉब के लिए हायर करेंगे। इस अकेडिमक सत्र में यह एमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैब टेक, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में यूजी कोर्सेज और फ्लेबॉटमी, नर्सिंग असिस्टेंट और डायलिसिस टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी ऑफर कर करेगी।

Oyo और Unacademy में काम कर चुके हैं विवेक सिन्हा

विवेक सिन्हा अप्रैल 2018 और सितंबर 2020 के बीच ओयो के बिजनेस हेड थे। इस ट्रैवल टेक कंपनी को छोड़कर उन्हें अनएकेडमी ज्वाइन की थी। तीन साल के बाद उन्होंने इसे छोड़ दिया और अब अपना खुद का वेंचर शुरू किया है। विवेक सिन्हा ने अनएकेडमी से उस समय इस्तीफा दिया था, जब इसमें टॉप लेवल पर कई इस्तीफे हुए थे। अनएकेडमी के चीफ ऑफ स्टॉफ अभ्युदय राणा और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सुब्रमणियन रामचंद्रन ने भी कंपनी छोड़ दी थी। इससे एक साल पहले चीफ मार्केटिंग ऑफिसर करन श्रॉफ ने भी कंपनी छोड़ दी थी।

कहां गायब हो गया विजय शेखर शर्मा का PaiPai ऐप? सामने आई ये वजह

Source link

Most Popular

To Top