खेल

Uday Saharan on indian cricket team defeat in u19 world cup final 2024 against australia। फाइनल मैच हारते ही टूटा कप्तान उदय सहारन का दिल, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

Uday Saharan on indian cricket team defeat in u19 world cup final 2024 against australia। फाइनल मैच हारते ही टूटा कप्तान उदय सहारन का दिल, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

Uday Sharan And Indian Team- India TV Hindi

Image Source : TWITTER/GETTY
Uday Sharan And Indian Team

IND vs AUS U19 World Cup Final: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धमाकेदार अंदाज में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने हरजस सिंह की पारी की बदौलत भारत को जीतने के लिए 254 रनों का टारगेट  दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। इससे भारतीय टीम का छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने बड़ा बयान दिया है। 

उदय सहारन ने कही ये बात

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन ने कहा कि मुझे लड़कों पर गर्व है। उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। पूरे टूर्नामेंट में अच्छा जुझारूपन दिखाया। हमने आज कुछ जल्दबाजी वाले शॉट खेले। इसके अलावा हमने क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिताया। हम तैयार थे लेकिन प्लान को सही से लागू नहीं कर सके। यहीं हमसे गलती हुई। इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिला, सहयोगी स्टाफ से और यहां तक ​​कि खेल के दौरान भी बहुत कुछ सीखने को मिला। हम सीखते रहने और बेहतर बनने की कोशिश करेंगे। मैं बस इस टूर्नामेंट से सारी सीख लेना चाहता हूं और अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता हूं।

भारत की शुरुआत हुई खराब

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरजस सिंह के अर्धशतक और डेथ ओवरों में ओलिवर पीक के उपयोगी योगदान की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट पर 253 रन बनाए। यह अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में दर्ज किया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही खराब शुरुआत रही। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी को खो दिया। वह सिर्फ तीन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

फ्लॉप रहे बल्लेबाज

इसके बाद आदर्श सिंह और मुशीर खान ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की। लेकिन मुशीर 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। उदय सहारन 8 रन, सचिन धास 9 रन और प्रियांसू मोलिया 9 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 68 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (47) और निचले क्रम के बल्लेबाज मुरुगन अभिषेक (42) ने संघर्ष दिखाया लेकिन ये खिलाड़ी टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए। 

यह भी पढ़ें: 

सौम्य पांडे ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा, तोड़ा इस भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने बदला अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का इतिहास, भारत के सामने पहली बार किया ये करिश्मा

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top