Trade setup: तकनीकी रूप से आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार के उतार-चढ़ाव भरा रहने की उम्मीद है क्योंकि निफ्टी को ऊपरी स्तर पर 21,850 के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीं, 21,500 के स्तर पर इसे सपोर्ट मिलेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को तब तक मजबूत दिशा मिलने की संभावना नहीं है जब तक कि यह इन दोनों स्तरों में से किसी एक को नहीं तोड़ता। 13 फरवरी को, बीएसई सेंसेक्स 483 अंक चढ़कर 71,555 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 127 अंक बढ़कर 21,743 पर पहुंच गया। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से यह पैटर्न निफ्टी में 21,600-21,500 के स्तर के सपोर्ट लेवल से उछाल का संकेत देता है। 21,600 के स्तर के आसपास असेंडिंग ट्रेंडलाइन सपोर्ट के डाउनसाइड ब्रेकआउट के किनारे पर रहने के बाद, निफ्टी ने इस सपोर्ट का गलत ब्रेकआउट दिखाया और निचले स्तरों से अच्छी वापसी की। ये एक सकारात्मक संकेत है। नागराज का मानना है कि बुल और बियर जैसे वैकल्पिक कैंडल फॉर्मेशन के कारण निफ्टी का शार्ट टर्म रुझान अस्थिर बना हुआ है। 21,800-21,850 के तत्काल रजिस्टेंस के पार होने पर निकट अवधि में निफ्टी में 22,000-22,100 का स्तर देखने को मिल सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,764 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,823 और 21,908 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,599 फिर 21,546 और 21,461 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 45,514 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 45,777 और 46,203 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 45,002 फिर 44,782 और 44,427 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 22,000 की स्ट्राइक पर 90.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
21,000 की स्ट्राइक पर 68.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 15.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Sun Pharmaceutical Industries, Havells India, Hindustan Unilever, Escorts Kubota और Godrej Consumer Products जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।
65 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 65 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bosch, Metropolis Healthcare, Mahanagar Gas, Voltas और IndusInd Bank के नाम शामिल हैं।
27 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 27 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bandhan Bank, Torrent Pharmaceuticals, Divis Laboratories, SAIL और Aditya Birla Fashion & Retail के नाम शामिल हैं।
23 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Hindalco Industries, MCX India, Ipca Laboratories, Apollo Tyres और BHELके नाम शामिल हैं।
71 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 71 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें PI Industries, MRF, GMR Airports Infrastructure, United Spirits और Can Fin Homes के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 13 फरवरी को बढ़कर 0.99 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 0.85 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।