Trade setup : फरवरी डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट्स की एक्सपायरी के पहले बाजार में तेजी से गिरावट आई लेकिन डेली चार्ट पर हायर हाई, हायर लो का गठन बरकरार है। इसलिए वर्तमान कमजोरी इस पैटर्न के नए हायर बॉटम का नतीजा हो सकती है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 21,800-21,700 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 21,200-22,200 के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।
28 फरवरी को, बीएसई सेंसेक्स 790 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,306 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक या 1.1 प्रतिशत गिरकर 21,951 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जिसने पिछले दो कारोबारी सत्रों की तेजी को अपनी चपेट में ले लिया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से यह गठन गिरावट की ओर रुझान का संकेत देता है और शॉर्ट टर्म में और कमजोरी की उम्मीद की जा सकती है। उनका मानना है कि नीचे की तरफ अगले अहम स्तर 21,800 और 21,700 के स्तर हैं। इन पर नजर रहनी चाहिए। अतीत में निफ्टी इन स्तरों के करीब से ही वापसी करता दिखा है। लेकिन अगर निफ्टी 21,700 से भी नीचे फिसल जाता है तो फिर निकट अवधि में तेज गिरावट आ सकती है। निफ्टी के लिए तत्काल तत्काल रजिस्टेंस 22,150-22,200 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,152 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,226 और 22,345 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,912 फिर 21,838 और 21,719 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,535 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,748 और 47,092 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 45,846 फिर 45,633 और 45,288 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 22,200 की स्ट्राइक पर 1.56 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 82.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
21,500 की स्ट्राइक पर 94.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 8.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Crompton Greaves Consumer Electricals, Marico, ICICI Lombard General Insurance Company, Muthoot Finance और JK Cement जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।
8 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 32 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Havells India, Samvardhana Motherson International, Bharat Electronics, Hindustan Unilever और Bharti Airtel के नाम शामिल हैं।
109 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 109 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Delta Corp, Canara Bank, Ipca Laboratories, Alkem Laboratories और Bosch के नाम शामिल हैं।
59 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 59 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Maruti Suzuki India, Bata India, Titan Company, LTIMindtree और City Union Bank के नाम शामिल हैं।
11 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 11 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Aditya Birla Fashion & Retail, Laurus Labs, Indus Towers, Coromandel International और Berger Paints के नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 28 फरवरी को गिरकर 0.66 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.00 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।