उद्योग/व्यापार

Trade setup for today : निफ्टी में जल्द 22200-22300 का स्तर मुमकिन, 21900-21950 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup for today : निफ्टी में जल्द 22200-22300 का स्तर मुमकिन, 21900-21950 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup : 16 फरवरी के बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। तेजड़ियों ने जोश दिखाया और निफ्टी को 22,127 के पिछले रिकॉर्ड हाई के बहुत करीब पहुंचा दिया। तमाम मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी कंसोलीडेशन के बावजूद आने वाले कारोबारी सत्रों में इस लेवल को पार कर जाएगा। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस अब 22,200-22,300 के जोन में दिख रहा है। हालांकि 16 फरवरी को एक प्रकार का ‘स्पिनिंग टॉप’ फर्मेशन (बियरिश रिवर्सल पैटर्न) हुआ था जिसका मौजूदा स्तरों पर कम महत्व है। बाजार जानकारों का मानना है कि निफ्टी के लिए 21,900-21,950 और उसके बाद 21,750 पर तत्काल सपोर्ट है। 16 फरवरी को बीएसई सेंसेक्स 376 अंक बढ़कर 72,427 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 130 अंक बढ़कर 22,041 पर बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए अहम सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,050 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,088 और 22,126 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,988 फिर 21,964 और 21,926 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image616022024

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,424 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,713 और 46,877 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,284 फिर 46,182 और 46,019 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image716022024

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 47.78 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 23.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image816022024

पुट ऑप्शन डेटा

21,000 की स्ट्राइक पर 65.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 34.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image916022024

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। ICICI Lombard General Insurance Company, Hindustan Unilever, Bajaj Finance, Nestle India और Sun Pharmaceutical Industries जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

Image1016022024

72 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 72 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें National Aluminium Company, Metropolis Healthcare, Mphasis, TVS Motor Company और Dr Lal PathLabs के नाम शामिल हैं।

Image1116022024

Stock Market Live Updates- ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, गिफ्ट निफ्टी में 70 प्वाइंट की बढ़त

23 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें SCanara Bank, ICICI Lombard General Insurance Company, United Spirits, Aditya Birla Fashion & Retail और State Bank of India के नाम शामिल हैं।

Image1216022024

23 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 23 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Gujarat Gas, Coromandel International, AU Small Finance Bank, Balkrishna Industries, और United Breweries के नाम शामिल हैं।

Image1316022024

69 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 69 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Mahindra & Mahindra, Trent, Marico, Jubilant Foodworks और DLF के नाम शामिल हैं।

Image1416022024

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 16 फरवरी को बढ़कर 1.22 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.20 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top