उद्योग/व्यापार

Trade setup for today : निफ्टी के 21950 से ऊपर टिके रहने पर देखने को मिल सकती है रिकवरी

Trade setup for today : निफ्टी के 21950 से ऊपर टिके रहने पर देखने को मिल सकती है रिकवरी

Trade setup: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक बाजार 22,200 से नीचे कारोबार करता रहेगा तब तक इसके सीमित दायरे में ही घूमते रहने की उम्मीद है। वहीं, अगर निफ्टी 22,200 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होता है तो आने वाले सत्रों में निफ्टी एक नई तेजी पकड़ सकता है। निचले स्तर पर, 21,950 का स्तर (जो 21-डे ईएमए के साथ मेल खाता है) निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। इसके बाद 21,850 अगला बड़ा सपोर्ट है। निफ्टी ने कई दिनों से क्लोजिंग बोसिस पर इन दोनों सपोर्ट लेव का बचाव किया जो एक सकारात्मक संकेत है।

29 फरवरी को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के आखिरी दौर में इसमें मजबूती आई। फरवरी एफ एंड ओ की एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर 72,500 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 21,983 पर बंद हुआ। निफ्टी ने अपर और लोअर शैडों के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो दैनिक चार्ट पर हाई वेव पैटर्न जैसा दिखता है। ये अस्थिरता का संकेत देता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी 21- ईएमए के ठीक ऊपर क्लोज हुआ। निचले सिरे पर बड़ा सपोर्ट 21,950 पर स्थित है। जब तक निफ्टी 21,950 से ऊपर टिका रहेगा इसमें रिकवरी की संभावना बनी रहेगी। वहीं, 21950 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 21,800 तक ले जा सकती है।

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का मानना है कि इंडेक्स अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं है और आगे चलकर इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 22,230 – 22,250 के जोन में तत्काल रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,044 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,092 और 22,168 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,892 फिर 21,844 और 21,768 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image129022024

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 46,293 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,450 और 46,705 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 45,782 फिर 45,625 और 45,370 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image229022024

कॉल ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 1.6 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 57.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image329022024

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 99.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 46.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image429022024

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। SBI Life Insurance Company, ICICI Lombard General Insurance Company, Cipla, Piramal Enterprises और Kotak Mahindra Bank जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

Image529022024

यहां ऐसे टॉप 10 स्टॉक दिए जा रहे हैं जिनमें एक्सपायरी के दिन सबसे ज्यादा रोलओवर देखने को मिला। इनमें श्रीराम फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, वोल्टास, इंफोसिस और एबॉट इंडिया शामिल हैं। इनका रोलओवर 98-99 फीसदी रहा।

Image629022024

21 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 21 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Berger Paints, Hindustan Copper, Petronet LNG, Axis Bank और Kotak Mahindra Bank के नाम शामिल हैं।

Image729022024

27 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 27 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिला उनमें GMR Airports Infrastructure, ICICI Lombard General Insurance Company, BPCL, Page Industries और Tata Motors के नाम शामिल हैं।

Image829022024

7 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 7 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Apollo Hospitals Enterprises, Zee Entertainment Enterprises, Voltas, Eicher Motors और MRF के नाम शामिल हैं।

Image929022024

130 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 130 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Sun Pharmaceutical Industries, Samvardhana Motherson International, Alkem Laboratories, Zydus Lifesciences और Bata India के नाम शामिल हैं।

Image1029022024

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 29 फरवरी को बढ़कर 1.09 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 0.66 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top