उद्योग/व्यापार

Torrent Pharma जुटाएगी ₹5000 करोड़, शेयरहोल्डर्स के लिए ₹6 के डिविडेंड का ऐलान

Torrent Pharma जुटाएगी ₹5000 करोड़, शेयरहोल्डर्स के लिए ₹6 के डिविडेंड का ऐलान

Torrent Pharma Fund Raising: टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए कनवर्टिबल बॉन्ड/डिबेंचर सहित इक्विटी शेयर जारी कर या किसी अन्य माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने वाली है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया कि कंपनी के बोर्ड ने 24 मई की मीटिंग में इसकी सिफारिश की है। इस पर सदस्यों की मंजूरी सालाना आम बैठक में ली जाएगी। टॉरेंट फार्मा ब्रांडेड और जेनेरिक दवाएं बनाती है। डोज की फॉर्म्स में टैबलेट, कैप्सूल और एक्सटेंडेड-रिलीज फॉर्म्युलेशंस शामिल हैं। भारत, अमेरिका, जर्मनी और ब्राजील इसके प्रमुख बाजारों में से हैं।

24 मई को टॉरेंट फार्मा ने वित्त वर्ष 2024 और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 56.45 प्रतिशत उछलकर 449 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 287 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मार्च 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,745 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2491 करोड़ रुपये था।

Q4 में भारतीय कारोबार से आय 10% बढ़ी

कंपनी ने कहा कि मार्च 2024 तिमाही में भारतीय कारोबार से आय 10 प्रतिशत बढ़कर 1,380 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान ब्राजील के कारोबार से आय 17 प्रतिशत बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गई। वहीं अमेरिकी कारोबार से आय 6 प्रतिशत घटकर 262 करोड़ रुपये रही।

टॉरेंट फार्मा 6 रुपये प्रति शेयर का देगी डिविडेंड

Torrent Pharma ने कहा कि उसके बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ बढ़कर 1,656 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 1,245 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिटेडेड रेवेन्यू बढ़कर 10,728 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 9,620 करोड़ रुपये था।

Source link

Most Popular

To Top