उद्योग/व्यापार

Top Picks: इंट्राडे में तगड़े मुनाफे के लिए इन स्टॉक्स पर लगाए दांव, एक्सपर्ट्स का हैं बुलिश नजरिया

Top Picks: इंट्राडे में तगड़े मुनाफे के लिए इन स्टॉक्स पर लगाए दांव, एक्सपर्ट्स का हैं बुलिश नजरिया

Top Picks: बाजार में हल्की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। सेंसेक्स 71,723.14 और निफ्टी 21600 के ऊपर कारोबार कर रहा है। इस बीच मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.49 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि मिडकैप 0.54 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 0.26 फीसदी, पावर इंडेक्स 0.97 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.60 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते हैं एक नजर।

मानस जयसवाल की पसंद

IRCTC मानस जयसवाल ने IRCTC में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1020 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 964 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

राजेश सातपुते की पसंद

L&T (Fut)- राजेश सातपुते ने L&T में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3700/3760 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 3620 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

शिल्पा राउत की पसंद

Dalmia Bharat शिल्पा राउत ने Dalmia Bharat में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2250/2280 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 2180 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

कविता जैन की पसंद

HPCL कविता जैन ने HPCL में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 475 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 462 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

राजेश पालविया की सलाह

NTPC (Fut)- राजेश पालविया ने NTPC में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 316/318 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 305 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

अमित सेठ की सलाह

M&M- अमित सेठ ने M&M में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1685 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 1638 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

शर्मिला जोशी की पसंद

aarti industries: शर्मिला जोशी ने aarti industries में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 750 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

Nifty -Bank Nifty Position Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में बांधना चाहते हैं मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर रखें ध्यान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top