Top 20 Stocks Today- सोने की कीमतों में तेजी जारी है। COMEX पर भाव 2250 डॉलर के पार निकला। घरेलू बाजार में 67000 के पार खुलने के संकेत दिख रहे हैं। इधर जियो पॉलिटिकल तनाव से क्रूड फिर 87 डॉलर के पार निकला। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में भी हलचल रह सकती है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ONGC और HONASA CONSUMER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
कंपनी को ब्याज समेत कुल 6329 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिला
IT विभाग ने कंपनी पर 260 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया
3) HINDUSTAN AERONAUTICS (Green)
कंपनी को कोचीन शिपयार्ड से कुल 1173 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
एनर्जी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने कंपनी की JV को L1 बिडर चुना। $71.52 लाख के ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना। N.F. रेलवे ने 96 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना। साउथ सेंट्रल रेलवे ने 148 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना
5) HONASA CONSUMER (Green)
कंपनी ने कॉस्मेटिक की नई रेंज बाजार में उतारी, शेयर में तेजी संभव है
नीरज वाजपेयी की टीम
सरकार ने नेचुरल गैस कीमतों में कटौती का ऐलान किया। डिफिकल्ट फील्ड के निकाले जाने वाले गैस के दाम घट गये। नेचुरल गैस के दाम में $0.09/mmbtu की कटौती हुई। नेचुरल गैस के दाम $9.96/mmbtu से घटाकर $9.87/mmbtu किया। नए दाम आज से 30 सितंबर 2024 तक लागू रहेंगे
FY24 में कंपनी ने रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल की। FY24 में आय 33% बढ़कर 3,400 करोड़ रुपये रही
Norangdesar सोलर डेवलपर के साथ EPC कॉन्ट्रैक्ट किया। Rasisar सोलर डेवलपर के साथ EPC कॉन्ट्रैक्ट किया
IT विभाग से 620.07 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नेटिस मिला। एसेसमेंट साल 2022-23 के लिए टैक्स डिमांड नोटिस मिला
IT विभाग से 1,128 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड नेटिस मिला। एसेसमेंट साल 2016-17 के लिए टैक्स डिमांड नोटिस मिला
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)