Top 20 Stocks Today- ईरान-इजरायल टेंशन कम होने से क्रूड में नरमी देखने को मिल रही है। क्रूड $96 के करीब आया। क्रूड में नरमी से तेल कंपनियों को फायदा मिलेगा। सस्ते क्रूड का एविएशन और OMCs को फायदा होगा। लिहाजा इंटरग्लोब और BPCL, HPCL फोकस में रहेंगे। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ADITYA BIRLA FASHION & RETAIL और JSW ENERGY सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. SAMVARDHAN MOTHERSON (RED)
ऐलन मस्क का भारत दौरा टला। EV सेक्टर में बढ़े निवेश की उम्मीद थी
ऐलन मस्क का भारत दौरा टला। EV सेक्टर में बढ़े निवेश की उम्मीद थी
टाटा संस ने RBI को अपर लेयर NBFC का प्रस्ताव सौंपा। अपर लेयर NBFC गाइडलाइन के तहत कर्ज घटाएंगे। टाटा संस के प्रस्ताव पर RBI ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया
Q4 में आय में सालाना 28.5% का उछाल दिखा। मुनाफा भी 44% बढ़ा
5. ADITYA BIRLA FASHION & RETAIL (Green)
मदुरा फैशन, लाइफस्टाइल कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी दी है। मदुरा फैशन का नाम बदलकर ABLBL (Aditya Birla Lifestyle Brands Ltd) होगा। डीमर्जर के बाद ABLBL को अलग से लिस्ट किया जाएगा। ABFRL के 1 शेयर पर ABLBL का 1 शेयर मिलेगा। डीमर्जर के बाद ABFRL 2500 करोड़ रुपये तक रकम जुटाएगी
AB फैशन की कंपनी में 52.01% होल्डिंग है
7. PATEL ENGINEERING (Green)
घरेलू ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं। आनंद राठी ने शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 66 रुपये किया
8. RAMKRISHNA FORGINGS (RED)
आज शेयर में दबाव देखने को मिल सकता है
विशाखापट्टनम के API प्लांट में USFDA ने जांच की। जांच में विशाखापट्टनम प्लांट को कोई आपत्ति नहीं मिली
बैंक को 284 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड मिला। एसेसमेंट साल FY11-12 से FY13-14 के लिए टैक्स रिफंड मिला
नीरज वाजपेयी की टीम
Q4 में आय सालाना 12 गुना बढ़कर 1178 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 100% बढ़ा जबकि EBITDA 108% बढ़ा
2-BHANSALI ENGINEERING (Green)
Q4 में मुनाफा सालाना 14 करोड़ रुपये से बढ़कर 41 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA 27 करोड़ रुपये से बढ़कर 58 करोड़ रुपये रहा
कंपनी की सब्सिडियरी JSW नियो एनर्जी को NTPC से LoA मिला। 700 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए LoA मिला
बैंक का मुनाफा 16,511.9 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 18361.5 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। NII 29,076.9 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 28,876.4 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। इसका ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 31,012 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,173 करोड़ रुपये रहा। जबकि नेट NPA 7664 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,092 करोड़ रुपये रही
US में 25 mg की जेनेरिक Mybetric और Mirabegron दवा लॉन्च की
अपडेट जारी—–
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)