उद्योग/व्यापार

Titan Q4 results: टाइटन का शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹786 करोड़ रहा, हर शेयर पर 11 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

Titan Q4 results: टाइटन का शुद्ध मुनाफा 7% बढ़कर ₹786 करोड़ रहा, हर शेयर पर 11 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

Titan Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने शुक्रवार 3 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 7 फीसदी बढ़कर 786 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 734 करोड़ रुपये रहा था। ज्वैलरी और घड़ी बेचने वाली इस कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,553 करोड़ रुपये रहा था।

मनीकंट्रोल की ओर से 6 ब्रोकरेज फर्मों की ओर से कराए गए एक पोल में टाइटन का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 10.5 फीसदी बढ़कर 811 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। वहीं इसके रेवेन्यू के 11,054 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। इस तरह यह कहा जा सकता है कि कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से कमजोर रहे हैं।

टाइटन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी बढ़कर 1,109 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसका EBITDA मार्जिन में 0.90 फीसदी की गिरावट आई और यह 9.9 फीसदी पर रहा।

ज्वैलरी सेगमेंट की 19% रही ग्रोथ

टाइटन ‘तनिष्क’ ब्रांड के जरिए ज्वैलरी बेचती है। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में ज्वैलरी सेगमेंट से उसकी टोटल इनकम 19 फीसदी बढ़कर 8,998 करोड़ रुपये रही। वहीं सिर्फ भारतीय बिजनेस की बात करें, तो यह 20 फीसदी की दर से बढ़ा। कंपनी ने बताया कि ज्वैलरी सेगमेंट का EBIT 1,089 करोड़ रुपये और EBIT मार्जिन 12.1 फीसदी रहा।

मार्च तिमाही के दौरान तनिष्क ने दुबई और शिकागो, संयुक्त राज्य अमेरिका में नए स्टोर खोलकर ग्लोब स्तर पर विस्तार किया। इसके साथ ही टाइटन के विदेशों में स्थित स्टोर्स की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है। भारत में, तनिष्क ने तिमाही के दौरान 11 नए स्टोर लॉन्च किए, जबकि Mia ने 16 नए स्टोर जोड़े।

Titan ने डिविडेंड का किया ऐलान

कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने हर शेयर पर 11 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।

टाइटन के शेयर शुक्रवार 3 मई को एनएसई पर 1.50 फीसदी गिरकर 3,514.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 4.42 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसका भाव 31.62 फीसदी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- Tata Tech Q4 Results: मुनाफा 28% घटकर ₹157 करोड़ पर आया, हर शेयर पर ₹10.05 के डिविडेंड का ऐलान

Source link

Most Popular

To Top