टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) के शेयरों में 5 फरवरी को कारोबार के दौरान 1.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 130 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 75 करोड़ रुपये रहा है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। हालांकि, बाद में बाजार में गिरावट तेज होने की वजह से कंपनी शेयरों में भी गिरावट नजर आई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 3 बजकर 04 मिनट पर कंपनी का शेयर 1.52 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,023.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 74.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान रेवेन्यू 24.6 पर्सेंट बढ़कर 954.7 करोड़ रुपये हो गया। संबंधित अवधि में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) 52.3 पर्सेंट बढ़कर 110.7 करोड़ रुपये हो गया , जबकि इबिट्डा मार्जिन सालाना आधार पर 2.10 पर्सेंट ज्यादा 11.6 पर्सेंट रहा।
कोलकाता की कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने हाल में अंबर ग्रुप के साथ समझौता किया है। इसके तहत कंपनी भारत और अन्य मुल्कों में रेलवे कंपोनेंट और सबसिस्टम बिजनेस में एंट्री करेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, TRSL और अंबर ग्रुप अपनी सब्सिडियरी सिडवाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड रेलवे के नए कंपोनेंट बिजनेस में निवेश करने के लिए 120 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अंतरिम बजट में 40,000 रेल कोच को वंदे भारत के स्टैंडर्ड के मुताबिक बनाने का ऐलान किया है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड और भारत हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के कंसोर्शियम ने जून 2023 में 24,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। यह कॉन्ट्रैक्ट 80 वंदे भारत ट्रेन की मैन्युफैक्चरिंग और रखरखाव के लिए साइन किया गया था।