उद्योग/व्यापार

TCS के शेयरों को लेकर बड़ी खबर, बाजार खुलते ही टाटा संस बेचेगी ₹9,120 करोड़ के शेयर, जानें डिटेल

TCS के शेयरों को लेकर बड़ी खबर, बाजार खुलते ही टाटा संस बेचेगी ₹9,120 करोड़ के शेयर, जानें डिटेल

TCS Block Deal: दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में मंगलवार 19 मार्च को शेयर बाजार खुलते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकता है। इस ब्लॉक डील के जरिए टाटा संस (Tata Sons), कंपनी के करीब 2.34 करोड़ शेयर या अपनी करीब 0.65 फीसदी हिस्सेदारी को बेच सकती है। इस पूरे डील की वैल्यू करीब 9,120 करोड़ रुपये (1.1 अरब डॉलर) हो सकती है। ब्लूमबर्ग ने सोमवार 18 मार्च को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा संस ने TCS के शेयरों को 4,001 रुपये के भाव पर बिक्री के लिए पेश किया है।

यह टीसीएस के मौजूदा भाव से करीब 3.6 फीसदी डिस्काउंट पर है। TCS के सोमवार 18 मार्च को बीएसई पर 1.8 फीसदी गिरकर 4,144.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के समय यह एक बार 4,254.75 रुपये के भाव तक पहुंचा था।

31 दिसंबर 2023 तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, टीसीएस के प्रमोटरों के पास कंपनी की 72.41 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसमें से 72.41 फीसदी हिस्सेदारी टाटा संस के पास है। जबकि बाकी हिस्सेदारी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के पास है। सिटीग्रुप और जेपी मॉर्गन इस प्रस्तावित ब्लॉक डील के लिए ज्वाइंट बुकरनर हैं।

TCS देश की दूसरी सबसे अधिक मूल्यवान-लिस्टेड कंपनी है। इसकी मार्केट वैल्यू 15 लाख करोड़ रुपये है। इससे आगे सिर्फ मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसकी मार्केट वैल्यू 19.47 लाख करोड़ रुपये है।

हाल ही में स्पार्क कैपिटल ने एक रिपोर्ट में टाटा संस की सितंबर 2025 तक लिस्टिंग होने की संभावना जताई थी। इसके बाद से टाटा ग्रुप के शेयर फोकस में थे। रिपोर्ट में कहा गया था कि टाटा संस को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से अपर-लेयर NBFC के रूप में नोटिफाई हुए 3 साल होने को हैं। ऐस में इसकी लिस्टिंग की तैयारी शुरू होने की उम्मीद है।

RBI के आदेश में कहा गया है कि अपर-लेयर के NBFC के रूप में केंद्रीय बैंक की ओर से नोटिफाई होने के बाद फर्म को 3 साल के भीतर सूचीबद्ध होना होगा। टाटा संस को सितंबर 2022 में नोटिफाई किया गया था।

यह भी पढ़ें- एक साल में तीन गुना किया निवेश, अब पहली बार यह कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, डिविडेंड का तगड़ा है ट्रैक रिकॉर्ड

Source link

Most Popular

To Top