मेटल शेयरों (Metal Stocks) में तेजी का रुख रहा है। लेकिन ऐसा लगता है कि स्टील कंपनियों के शेयर (Steel Stocks), दिग्गज ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए (CLSA) को लुभाने में नाकाम रहे हैं। ब्रोकरेज ने भारतीय स्टील कंपनियों को लेकर सतर्क रुख बरता हुआ है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने मुनाफे का कुछ हिस्सा माइनर्स के पास जाने, पहले के मुकाबले कम स्प्रेंड की आशंका और ऊंचे वैल्यूएशन को देखते हुए यह स्टील कंपनियों को लेकर यह रुख अपनाया है।
CLSA ने टाटा स्टील (Tata Steel) की रेटिंग घटाकर आउटपरफॉर्म से ‘बेचें (Sell)’ कर दी है और टारगेट प्राइस को 145 रुपये से घटाकर 135 रुपये कर दिया है। साथ ही इसने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) की रेटिंग को भी ‘अंडरपरफॉर्म’ से घटाकर ‘बेचने’ की सिफारिश की है और टारगेट प्राइस को 810 रुपये से घट 730 रुपये कर दिया है। अगले 2 सालों के दौरान क्षमता विस्तार के कारण दोनों कंपनियों को सेल्स ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है। लेकिन, CLSA ने कमजोर स्प्रेड के कारण इनके मार्जिन में कमी आने की भविष्यवाणी की है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel And Power Ltd) के स्टॉक पर ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखा है और कहा कि यह मार्जिन में बढ़ोतरी से जुड़े कु प्रोजेक्ट्स के चलते बाकी कंपनियों के मुकाबले थोड़ी बेहतर स्थिति में है। ब्रोकरेज ने JSPL का टारगेट प्राइस 820 रुपये से बढ़ाकर 840 रुपये कर दिया है।
ब्रोकरेज ने साथ ही यह भी कहा कि चीन सरकार की ओर से किसी बड़े इनसेंटिव का ऐलान इन शेयरों के लिए जोखिम के तौर पर काम कर सकता है। सीएलएसए ने भारत की रैपिड ब्लास्ट फर्नेस आधारित स्टील क्षमता विस्तार के असल को लेकर चेतावनी दी है और कहा कि यह कम स्प्रेड और कच्चे माल की ओर शिफ्ट होने का पूर्व-संकेत देता है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि अतिरिक्त सप्लाई, बढ़े हुए एक्सपोर्ट्स और देश में स्टील की कीमतों के कम रहने के कारण वित्त वर्ष 2025 और 2026 में स्प्रेड 360 डॉलर प्रति टन रह सकता है। यह पिछले 10 सालों के औसत से कम है।
यह भी पढ़ें- Owais Metal IPO Listing: एंट्री करते ही अपर सर्किट, पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा तीन गुना
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।