उद्योग/व्यापार

Tata Power Dividend 2024: नतीजों के बाद डिविडेंड का ऐलान करेगी Tata Power

Tata Power Dividend 2024: नतीजों के बाद डिविडेंड का ऐलान करेगी Tata Power

Tata Power Dividend 2024: कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन शुरू हो गया है। कई लिस्टेड कंपनियां जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए नतीजों का ऐलान कर चुकी हैं। TCS के बाद टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा पावर (Tata Power) जल्द ही अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है। चौथी तिमाही के नतीजों को मंजूरी देने के लिए कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक अगले महीने होगी।

कब जारी होंगे चौथी तिमाही के नतीजे

टाटा पावर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 8 मई 2024 को होगी जिसमें कंपनी के वित्तीय नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) पर विचार कर इसे मंजूरी दी जाएगी। टाटा ग्रुप की कंपनी आम तौर पर शेयर बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करती है।

टाटा पावर का डिविडेंड 2024

तिमाही नतीजों के अलावा, टाटा ग्रुप की यह कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान करेगी। कंपनी ने जून 2023 में 2 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। इससे पहले यानी 2022 में 1.75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया गया था। साल 2021 में 1.55 रुपये डिविडेंड घोषित किया गया था। पावर सेक्टर की इस कंपनी ने जून 2020 में 1.55 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी। जून 2019 में कंपनी का डिवि़डेंड 1.3 रुपये था।

शेयरों का ट्रेंड

टाटा पावर, बीएसई 100 सूचकांक का हिस्सा है और मौजूदा मार्केट प्राइस के हिसाब से इसका मार्केट कैपिटल 1,37,878.90 करोड़ रुपये है। BSE एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते कंपनी के शेयरों में 3.65 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जबकि पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 13.36 पर्सेंट चढ़ा है।

पिछले तीन महीने और छह महीने में कंपनी का रिटर्न क्रमशः 20.30% और 69.85% रहा है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 119.93 पर्सेंट की तेजी रही है, जबकि पिछले तीन साल में इसमें 358.80 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 16 अप्रैल को टाटा पावर का शेयर 0.28 पर्सेंट की बढ़त के साथ 430.40 रुपये पर बंद हुआ।

Source link

Most Popular

To Top