Tata Power Share Price: गिरते बाजार में कई शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है। इसमें Tata Power का शेयर भी शामिल है। टाटा पावर के स्टॉक में पिछले कुछ दिनों से काफी गिरावट देखने को मिली है। शेयर में 20 मार्च को एनएसई 3.85 रुपये (1.00%) की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर ने 379.40 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। वहीं शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 433.30 रुपये है। ऐसे में निवेशक को मन में सवाल है कि आखिर शेयर 350 रुपये के करीब जाएगा या फिर 450 की तरफ रैली करेगा। आइए समझते हैं…
शेयर में हलचल
पिछले एक महीने में टाटा पावर के शेयर में काफी सुस्ती देखने को मिली। शेयर में एक महीने में 1.05% की तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर में 14% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर में 47% से ज्यादा का रिटर्न मिला है। हालांकि अपने 52 वीक हाई से शेयर 14% तक टूट चुका है।
एक साल में तेजी
वहीं एक साल के भीतर ही शेयर में शानदार और एक तरफा तेजी देखने को मिली है। शेयर में पिछले एक साल में 87% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 433.30 रुपये है और शेयर का 52 वीक लो प्राइज 182.35 रुपये है। फिलहाल के लिए एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिया कि काउंटर पर सपोर्ट 355-350 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है। हाई लेवल पर दैनिक चार्ट पर तत्काल रेजिस्टेंस 410 रुपये पर मिल सकता है।
एक्सपर्ट्स की राय
रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी – रिटेल रिसर्च रवि सिंह ने कहा कि किसी को टाटा पावर के स्टॉक को 410 रुपये के निकट अवधि के लक्ष्य के लिए 365 रुपये के स्तर पर खरीदने पर विचार करना चाहिए। साथ ही स्टॉप लॉस 355 रुपये पर रखें। इसके साथ ही सेबी रजिस्टर्ड मितेश पांचाल ने कहा, “शेयर में अगले 9-12 महीनों की अवधि में 450-500 रुपये का स्तर देखने की क्षमता है। 350 रुपये पर सख्त स्टॉप लॉस रखें। किसी को भी इस पावर स्पेस के स्टॉक से नहीं चूकना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।