टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक यूनिट टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पंच (Punch.ev) की पहली झलक पेश की है, जो उसके नए ‘प्योर EV’ आर्किटेक्चर ‘acti.ev’ पर आधारित है। कार कंपनी ने बताया कि ‘acti.ev’ को कॉम्पैक्ट व्हीकल आर्किटेक्चर के तौर पर पेश किया है और यह आर्किटेक्चर कंपनी के कुछ और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाएगा।
कंपनी का कहना है कि ‘acti.ev’ (active) का मतलब एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल है और यह TPEM पोर्टफोलियो के भविष्य के प्रोडक्ट्स को मजबूत बनाएगा। कंपनी के मुताबिक, ‘acti.ev’ परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, स्पेस और दक्षता पर आधारित है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट्स ऑफिसर आनंद कुलकर्णा ने बताया, ‘ यह आर्किटेक्चर इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा स्पेस हो, इसकी बैटरी क्षमता बेहतर हो और कुल मिलाकर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस अच्छा रहे। acti.ev ग्लोबल स्टैंडर्ड वाला ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर है, जो सॉफ्टवेयर आधारित फीचर्स का इस्तेमाल सुनिश्चित करता है। इससे यह भी पक्का हो सकेगा कि हमारी गाड़ियां न सिर्फ टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस, बल्कि भविष्य के लिए भी बेहतर हों।’
कस्टमर्स अब 21,000 रुपये की टोकन राशि से Punch.ev की बुकिंग कर सकते हैं। इस व्हीकल की कीमत का ऐलान गाड़ी की लॉन्चिंग के दिन किया जाएगा। यह गाड़ी इस महीने के आखिर में लॉन्च की जा सकती है। कुलकर्णी ने बताया, ‘Punch.ev नेक्स्ट जेनरेशन का इलेक्ट्रिक व्हीकल है। हमें पूरा भरोसा है कि acti.ev के आर्किटेक्चर के जरिये बनने वाले हमारे प्रोडक्ट्स लोगों को पसंद आएंगे।’
पंच के इलेक्ट्रिक वैरिएंट की पहली झलक पेश किए जाने से कुछ दिन पहले टाटा मोटर्स ने गुरुग्राम में दो इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किए हैं। कंपनी की योजना अगले 12-18 महीनों में टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में नए एक्सक्लूसिव शोरूम खोलने की है।