उद्योग/व्यापार

Tata Chemicals पर आयकर विभाग ने लगाया 103 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए डिटेल

Tata Chemicals पर आयकर विभाग ने लगाया 103 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए डिटेल

Tata Chemicals share price : टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर यह जुर्माना ब्याज की अस्वीकृति से संबंधित नियम के उल्लंघन के चलते लगाया गया है। टाटा केमिकल्स के शेयरों में आज 21 मार्च को 0.31 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह स्टॉक 1,035.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 26,369.82 करोड़ रुपये है।

टाटा केमिकल्स का बयान

टाटा केमिकल्स ने आज गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है। इसमें धारा 36 (1) के तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए आयकर अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि मामले के गुण-दोष, प्रचलित कानून और वकील की सलाह के आधार पर वह इस आदेश के खिलाफ नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (अपीलीय प्राधिकरण) के समक्ष अपील करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि उसे अपीलकर्ता अधिकारियों से फेवरेबल ऑर्डर की उम्मीद है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

टाटा केमिकल्स के शेयरों का 52-वीक हाई 1,349.70 रुपये और 52-वीक लो 922.20 रुपये है। पिछले एक महीने में टाटा केमिकल्स के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। इस साल अब तक स्टॉक ने 7 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसने महज 7 फीसदी का ही रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 303 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top