खेल

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, ये धाकड़ प्लेयर बना कप्तान

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, ये धाकड़ प्लेयर बना कप्तान

T20 World Cup Trophy- India TV Hindi

Image Source : GETTY
T20 World Cup Trophy

Afghanistan Squad T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान राशिद खान को बनाया है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान के स्क्वाड में 15 प्लेयर्स को चांस मिला है। तीन प्लेयर्स को रिजर्व में रखा गया है। 

टीम में हुए कई बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से अफगानिस्तान ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। जिसमें करीम जनत, मोहम्मद इशाक और नूर अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी राशिद खान को सौंपी गई है।

आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले प्लेयर को मिला चांस

नांग्याल खरोती ने इस साल अफगानिस्तान के लिए आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 20 साल के इस प्लेयर ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में प्रभावित किया था। उस सीरीज में नांग्याल ने तीन मैचों में केवल 5.90 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए थे। अंडर-19 वर्ल्ड कप में 2020 और 2022 में अफगानिस्तानी टीम का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद इशाक को भी चांस मिला है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तानी टीम में मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नांग्याल खरोती और अनुभवी मोहम्मद नबी के सहयोग से राशिद स्पिन विभाग को लीड करते हुए नजर आएंगे। नवीन-उल-हक, फरीद अहमद और फजलहक फारूक ने अपना स्थान बरकरार रखा है और अफगानिस्तान की तेज गेंदबाजी लाइन-अप बनाई है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड:  

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। 

रिजर्व: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी

यह भी पढ़ें

IPL 2024: एक बार फिर चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी! बीच मैच छोड़ना पड़ा मैदान

टीम इंडिया ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, 47 रन बनाकर भी बांग्लादेश से छीना मैच

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top