खेल

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हो रहे ये 2 काम, अभी तक नहीं हुआ था ऐसा

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हो रहे ये 2 काम, अभी तक नहीं हुआ था ऐसा

T20 World Cup Trophy- India TV Hindi

Image Source : GETTY
T20 World Cup Trophy

T20 World Cup 2024: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है। इसके लिए सभी फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के 8 एडिशन खेले चुके हैं और ये 9वां एडिशन होगा। अमेरिका, युगांडा और कनाडा की टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 2 चीजें ऐसी हो रही हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुई थीं। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

1. पहली बार 20 टीमें ले रही हिस्सा 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। वहीं इसके बाद सुपर-8 राउंड होगा। सुपर-8 में दो ग्रुप होंगे। हर ग्रुप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। 

2. पहली बार दो देश मिलकर होस्ट करेंगे टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर होस्ट करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 2 क्रिकेट बोर्ड मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के 8 एडिशन हो चुके हैं और हर बार होस्ट किसी एक ही बोर्ड ने किया है। अमेरिका अभी आईसीसी का फुल टाइम मेंबर नहीं है और एसोसिएट मेंबर है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मेजबान होने के नाते उसने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में हिस्सा लेगा। 

अभी तक इन टीमों ने जीता है खिताब

टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक 8 एडिशन खेले जा चुके हैं, जिसमें से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ही सिर्फ दो-दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रहे हैं। वहीं भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई हैं। 

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप और IPL का खिताब एक ही साल में जीतने वाले प्लेयर्स, KKR और CSK का खिलाड़ी शामिल

‘वर्ल्ड कप जीतना IPL जीतने से बड़ा’, हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या को इस तरह से किया सपोर्ट

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top