T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार खिताब के लिए 20 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इन टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 राउंड में जगह बनाएंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक टीम की जर्सी को बैन कर दिया है। ऐसे में इस टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई जर्सी लॉन्च करनी पड़ी है।
ICC ने इस टीम की जर्सी को किया बैन
टी20 क्रिकेट के इस बड़े इवेंट से पहले युगांडा की टीम जर्सी को बैन का सामना करना पड़ा है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए लॉन्च की गई युगांडा की जर्सी में कंधे के पास एक पक्षी के पंख बने हुए थे। इस डिजाइन के चलते स्पॉनसर लोगो सही तरीके से नहीं दिख रहा था। ऐसे में आईसीसी ने इस जर्सी को बैन करने का फैसला लिया। बता दें, युगांडा की ये जर्सी राष्ट्रीय पक्षी ग्रे क्राउन क्रेन से प्रेरित थी। वहीं, युगांडा क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि पुरानी जर्सी की तुलना में 20 फीसदी बदलाव कर नई जर्सी बनाई गई है। क्योंकि बदलाव करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।
ग्रुप-सी में है युगांडा की टीम
युगांडा की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा की टीम ग्रुप सी में है। इस ग्रुप में युगांडा के अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यु गिनी और अफगानिस्तान की टीमें हैं। युगांडा ने अफ्रीका क्वालीफायर की रीजन प्रतियोगिता में नामीबिया के बाद दूसरे स्थान पर रहकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की की है। जहां युगांडा की टीम 3 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा की टीम:
ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाजत अली शाह (उपकप्तान), केनेथ वैसवा, दिनेश नकरानी, फ्रैंक एनसुबुगा, रौनक पटेल, रोजर मुकासा, कॉसमास कयेवुता, बिलाल हसुन, फ्रेड अचेलम, रॉबिन्सन ओबुया, साइमन सेसाजी, हेनरी सेसेनडो, अल्पेश रमजानी और जुमा मियाजी। रिजर्व खिलाड़ी: रोनाल्ड लुटाया और इनोसेंट म्वेबेज।
ट्रैवलिंग रिजर्व: इनोसेंट मवेबेज, रोनाल्ड लुटाया।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क पहुंचा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, लेकिन नहीं खेल पाएगा एक भी मैच
T20 वर्ल्ड कप से पहले इस टीम ने लगाई ICC रैंकिंग में लंबी छलांग, पाकिस्तान का क्या है हाल?