Suzlon Energy Share Price : रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी निवेशकों के बीच सबसे चर्चित स्टॉक्स में से एक है। इसकी बड़ी वजह यह है कि स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार मुनाफा कराया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि निवेशकों का मन इस स्टॉक से अभी नहीं भरा है और वे इससे भी अधिक रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में CNBC आवाज के कार्यक्रम में एक दर्शक ने सवाल किया कि क्या इस कंपनी के शेयर अगले 2-3 साल में 100 रुपये के भाव तक जा सकते हैं? आइए जानते हैं, एक्सपर्ट ने दर्शक के इस सवाल पर क्या कहा।
Suzlon Energy पर एक्सपर्ट्स ने दिया ये जवाब
दर्शक का जवाब देते हुए मार्केट एक्सपर्ट सर्वेंद्र ने कहा कि इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है कि शेयर कब 100 रुपये के पार जाएगा। 10-12 साल से यह शेयर 30-35 रुपये के पार नहीं गया, लेकिन अब वहां जाकर टिक गया है। उन्होंने कहा कि ओवरऑल सेटअप ठीक है। शेयर का 100 रुपये पर जाना संभव हो सकता है लेकिन शेयर 100 रुपये के पार कब जाएगा, ये कहना मुश्किल है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने राय दी है कि निवेशकों को सुजलॉन के शेयर में स्टॉप लॉस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बता दें कि तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में दमदार रैली देखी गई। आज कंपनी के शेयरों में 0.70 फीसदी की गिरावट आई है और यह 48.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
7 रुपये से 48.25 रुपये पर पहुंचा स्टॉक
सुजलॉन के शेयरों ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में बंपर मुनाफा कराया है। मार्च 2023 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 6.96 रुपये थी। यह आज के समय में बढ़कर 48.25 रुपये पर पहुंच गई है। यानी इसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 593 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को पैसा इस अवधि में करीब 7 गुना बढ़ा है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसने 760 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
कंपनी को मिला है नया ऑर्डर
सुजलॉन को हाल ही में एवरेन कंपनी, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (ACPL) से 642 मेगावाट के विंड पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। एवरेन भारत में ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। सुजलॉन आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर और प्रत्येक 3 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ 214 विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) स्थापित करेगा।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
सुजलॉन एनर्जी ने हाल ही में तिमाही नतीजों की घोषणा की है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 160 फीसदी बढ़कर 203.04 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, तीसरी तिमाही में कुल आय एक साल पहले के 1,464.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,569.71 करोड़ रुपये हो गई।