उद्योग/व्यापार

Suraj Estate IPO: एंकर निवेशकों ने खरीदे ₹120 करोड़ के शेयर, 18 दिसंबर को खुल रहा IPO, जानें अहम बातें

Suraj Estate IPO: एंकर निवेशकों ने खरीदे ₹120 करोड़ के शेयर, 18 दिसंबर को खुल रहा IPO, जानें अहम बातें

Suraj Estate Developers IPO: मुंबई मुख्यालय वाली रियल एस्टेट कंपनी ‘सूरज एस्टेट्स डेवलपर्स’ का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आगामी 18 दिसंबर को खुलने वाला है। हालांकि एंकर निवेशकों से इससे पहले ही कंपनी के करीब 120 करोड़ के शेयर खरीद लिए हैं। एंकर निवेशकों के लिए कंपनी ने आईपीओ से पहले 15 दिसंबर को एक दिन के लिए ऑफर खोला था। कंपनी ने बताया कि उसने एंकर निवेशकों को कुल 33,33,333 शेयर आवंटित किए हैं। प्रत्येक शेयर को 360 रुपये के भाव पर जारी किया गया है, जो इसके प्राइस बैंड का ऊपरी भाव है।

कुल 10 संस्थागत निवेशकों ने बतौर एंकर निवेशक इसके IPO में भाग लिया। इसमें SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी, टाटा हाउसिंग अपॉर्चुनिटीज फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, LC फ्रास मल्टी-स्ट्रैटेजी फंड VCC, ITI फ्लेक्सी कैप फंड और मेरु इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी-सेल 1 ने भाग लिया था।

1. IPO की तारीख

सूरज एस्टेट्स डेवलपर्स का आईपीओ 18 दिसंबर को बोली के लिए खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा।

2. प्राइस बैंड

कंपना ने प्रति शेयर 340 से 360 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

3. IPO का साइज

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ का कुल साइज 400 करोड़ रुपये है। यह सभी रकम नए शेयरों का जारी कर जुटाई जाएगी। यानी इससे मिलने वाला सारा पैसा कंपनी के खाते में जाएगा। आईपीओ में ऑफर-फॉर-सेल शामिल नहीं है।

4) IPO से जुटाए रकम का कहां होगा इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि वह IPO से जुटाई राशि में से 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लोन को चुकाने में करेगी। वहीं 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मुंबई महानगर क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। बाकी पैसों का इस्तेमाल दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Source link

Most Popular

To Top