Stocks on Broker’s Radar: दुनिया भर के बाजारों में मिडिल ईस्ट के टेंशन का असर देखने को मिला है। ईरान- इजरायल टेंशन के बीच भी क्रूड के भाव में नरमी देखने को मिली। कच्चे तेल का भाव 90 डॉलर के करीब दिख रहा है। हांलांकि सोने की चमक बढ़ी और इसके भाव 2,400 डॉलर के आस-पास नजर आये। इस बीच ओएनजीसी पर वैश्विक ब्रोकरेज जेफरीज बुलिश नजर आये हैं। उन्होंने इसका टारगेट भी बढ़ा दिया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर एक्साइड, सन फार्मा और जोमैटो के स्टॉक्स भी आ गये हैं। जोमैटो और सन फार्मा पर ब्रोकरेज हाउसेज ने खरीदारी की राय दी है। जबकि एक्साइड पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।
जेफरीज ने ओएनजीसी पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कच्चे तेल और गैस मूल्य निर्धारण में सुधार से कंपनी की लाभप्रदता पिछले दशक के औसत से बेहतर हो गई है। वित्तीय वर्ष 24-26 में लाभदायक उत्पादन वृद्धि के चलते मजबूत एफसीएफ जनरेशन दिख सकता है। इसके साथ ही कंसोलिडेटेड शुद्ध ऋण में कमी भी नजर आ सकती है। हालांकि इसमें कच्चे तेल की कीमत में तेज वृद्धि या गिरावट इसमें प्रमुख जोखिम भी रह सकते हैं।
मॉर्गन स्टैनली ने एक्साइड पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 373 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 485 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के शेयर की कीमत अगले दस वर्षों में उल्लेखनीय रूप से बढ़ सकती है। कंपनी बैटरी सेल लोकलाइजेशन में अग्रणी कंपनी बन सकती है। मेड इन इंडिया ईवी के लिए सरकारी समर्थन की नीति कंपनी के लिए लाभकारी हो सकती है। Hyundai/Kia के साथ कॉन्ट्र्रैक्ट कंपनी की क्षमताओं को साबित करती है और ये कॉन्ट्रैक्ट बहु-वर्षीय अनुबंध हो सकते हैं।
एचएसबीसी ने सन फार्मा पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1790 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इसकी अमेरिकी जेनेरिक बिक्री एक्स-ग्रेवलिमिड एफडीए इश्यू पर सीमित दायरे में रहेगी। स्पेशियालिटी सेल्स अर्निंग ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है।
यूबीएस ने जोमैटो पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की त्वरित कमर्शियल ग्रोथ और मार्जिन क्षमता को कम करके आंका गया है। अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि FY29 EBITDA मार्जिन 9% तक पहुंचना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)