Stock Tips: निफ्टी इंडेक्स में बुधवार 10 अप्रैल को एक दायरे में कारोबार दिखा। दरअसल निवेशक कोई बड़ा दांव लगाने से पहले अमेरिका से महंगाई के लेटेस्ट आंकड़े आने का इंतजार करते दिखे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व इन आंकड़ों के आधार पर ही ब्याज दरों में कटौती का फैसला करेगा। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल निफ्टी के लिए 22,750-22,800 का जोन एक रेजिस्टेंस के रूप में दिख रहा है। वहीं नीचे की ओर इसे 22,600 पर तत्काल सपोर्ट है। उन्होंने कहा कि 22,750 से ऊपर एक अच्छी तेजी शॉर्ट-टर्म में इंडेक्स को 23,000 की ओर लेकर जा सकती है।
एनालिस्ट्स का कहना है कि चूंकि बाजार में दायरे में कारोबार दिख रहा है, ऐसे में गिरावट पर खरीदारी और रैली आने पर बेचने की रणनीति यहां कारगर हो सकती है। हालांकि निवेशकों को स्टॉप लॉस का सख्ती से पालन करना चाहिए।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने इसके साथ ही 3 शेयर भी बताए, जिनपर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 9% तक रिटर्न मिल सकता है-
1. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation)
इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 530 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 469 रुपये पर लगाना चाहिए। अगले 2-3 हफ्तों में यह शेयर 9 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। HPCL के शेयर ने डेली चार्ट पर हालिया कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट दिया है, जिससे इसमें दिलचस्पी बढ़ी है।
मोमेंटम का संकेत देने वाला रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) एर बुलिश क्रॉसओवर से गुजरा है और हालिया कंसॉलिडेशन से ऊपर उठ गया है। यह शेयर में मजबूत पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत देता है। इसके अलावा स्टॉक ने सभी अहम मूविंग एवरेज को फिर से हासिल कर लिया है। गिरती ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट मिलने के बाद इसका भाव फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इस शेयर को 487 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।
2. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute)
इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 925 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 839 रुपये पर लगाना चाहिए। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 7 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। मैक्स हेल्थकेयर के शेयर ने डेली चार्ट पर फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो निवेशकों की इस शेयर में बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है।
इसके अलावा इसमें कप और हैंडल पैटर्न से भी ब्रेकआउट देखा जा रहा है, जो स्टॉक के पॉजिटिव मोमेंटम को बढ़ाता है। ऐसे में इन 2 अहम पैटर्न के संयुक्त असर से स्टॉक को फायदा हो सकता है। इसके अलावा, इसका RSI 66 पर है और बढ़ रहा है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इस शेयर को 864 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।
इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1,774 रुपये है। जबकि स्टॉप लॉस 1,589 रुपये पर लगाने की सलाह है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 8 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। सोभा लिमिटेड का शेयर हालिया कंसॉलिडेशन से ऊपर बढ़ गया है, जो इसमें बायर्स की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है। इसके अलावा यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है।
मोमेंटम का संकेत देने RSI (14) एक बुलिश क्रॉसओवर का अनुभव कर रहा है और बढ़ रहा है। फिलहाल RSI 66 पर है। इस टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर इस शेयर को 1,644 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।