उद्योग/व्यापार

Stock Split : मिनीरत्न कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, इस साल 137% रिटर्न दे चुका है शेयर

Stock Split : पब्लिक सेक्टर की मिनीरत्न कंपनी Cochin Shipyard ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस मिड-कैप फर्म के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.85 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1257.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 16,540.55 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 1,329 रुपये और 52-वीक लो 411 रुपये है। बता दें कि यह कंपनी देश के टॉप शिप-बिल्डिंग और रिपेयर यार्ड्स में से एक है।

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

Cochin Shipyard ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के तहत शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए बुधवार, 10 जनवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसके तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा।

कंपनी का फाइनेंशियल

सितंबर तिमाही में कोचिन शिपयार्ड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 181.52.50 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 112.79.45 करोड़ रुपये से सालाना 61 फीसदी अधिक है। कंसोलिडेटेड आधार पर Q2FY23 के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 683.18 करोड़ रुपये से 48% बढ़कर 1,011.71 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की तुलना में EBITDA Q2FY24 में 41.2% बढ़कर 191.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन FY23 की समान तिमाही से 19.8% से 80 आधार अंक घटकर 19% हो गया।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इसने 112 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 137 फीसदी चढ़ चुके हैं। इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 250 फीसदी का मुनाफा कराया है।

Source link

Most Popular

To Top