उद्योग/व्यापार

Stock Market Opening Bell: Sensex-Nifty की सुस्त शुरुआत, लेकिन इन शेयरों के दम पर ₹62000 करोड़ बढ़ी दौलत

Stock Market Opening Bell: अधिकतर वैश्विक मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 में मामूली तेजी है। मेटल और फार्मा शेयर मार्केट को नीचे खींच रहे हैं। इनके निफ्टी इंडेक्स 1-1 फीसदी टूटे हैं। वहीं दूसरी तरफ रियल्टी सेक्टर के शेयर मार्केट को ऊपर ले जाने की तगड़ी कोशिश कर रहे हैं और इसका निफ्टी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों की भी खरीदारी ने मार्केट को सपोर्ट किया हुआ है।

ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 62 हजार करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 62 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 12.74 प्वाइंट्स के मामूली उछाल के साथ 74,233.80 और निफ्टी 50 भी 6.55 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 22,604.35 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 74,221.06 और निफ्टी 22,597.80 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 62 हजार करोड़ रुपये का उछाल

एक कारोबारी दिन पहले यानी 22 मई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,15,94,033.72 करोड़ रुपये था। आज यानी 23 मई 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,16,56,080.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 62,046.4 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

Sensex के 19 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 19 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एसबीआई, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक में है। वहीं दूसरी तरफ पावरग्रिड, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील में सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex 3

76 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर अभी 2339 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1544 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 653 में गिरावट का रुझान है और 142 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 76 शेयर एक साल के हाई और 10 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 77 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 44 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse 3

मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Source link

Most Popular

To Top