Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच आज घरेलू मार्केट में खरीदारी का अच्छा रुझान दिख रहा है। सेंसेक्स के सिर्फ तीन शेयर रेड जोन में हैं और निफ्टी 50 के 39 शेयर ग्रीन जोन में हैं। हर सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं। ओवरऑल बात करें तो मार्केट की इस रौनक से BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मार्केट खुलने पर 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की दौलत 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में अच्छी तेजी दिख रही है। सेंसेक्स फिलहाल 72037.72 और निफ्टी 21898.30 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 71822.83 और निफ्टी 21840.05 पर बंद हुआ था। मार्केट पर सबसे अधिक दबाव आईटी शेयरों ने डाला है। वैश्विक मार्केट को अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से लगा है।
निवेशकों ने कमा लिए 1.69 लाख करोड़ रुपये
एक कारोबारी दिन पहले यानी 14 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,84,74,840.76 करोड़ रुपये था। आज यानी 15 फरवरी 2024 को मार्केट खुलते ही यह उछलकर 3,86,44,351.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 169510.97 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
Sensex के सिर्फ तीन शेयर रेड जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें अधिकतर में तेजी है और सिर्फ तीन ही रेड जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी एमएंडएम, NTPC और इंडसइंड बैंक में है। वहीं दूसरी तरफ सबसे अधिक गिरावट पावर ग्रिड, एचयूएल और रिलायंस में है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-
122 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर आज 2421 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1821 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 521 में गिरावट का रुझान है और 79 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 122 शेयर एक साल के हाई और 13 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 120 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 58 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।