Stock Market Live Updates- ग्लोबल मार्केट से पॉजिटव संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में 40 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली। ज्यादातर एशियाई बाजार आज भी बंद हैं। उधर रिटेल महंगाई के आंकड़े से पहले कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले लेवल पर बंद हुए थे। जनवरी में रिटेल महंगाई घटकर 5.1% पर आई। लेकिन आंकड़े अनुमान से ज्यादा रहे। फूड इन्फ्लेशन ने चिंता बढ़ाई। हालांकि इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के मोर्चे पर अच्छी खबर निकलकर सामने आई। दिसंबर में 2.4% से बढ़कर IIP ग्रोथ 3.8 परसेंट रही। तीसरी तिमाही में कोल इंडिया के अच्छे नतीजे रहे। कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर 9000 करोड़ के पार हो गया। तीसरी तिमाही में कंपनी रेवेन्यू फ्लैट और मार्जिन में भी सुधार नजर आया। वॉल्यूम में करीब 9% की बढ़त देखने को मिली। वहीं SAIL के रिजल्ट कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 22% घटा। कंपनी की रेवेन्यू में भी गिरावट देखने को मिली।